अकसर इंसान अपनी क्रूरता की हदें पार कर देते हैं. अपने मज़े के लिए मूक जानवरों पर ज़ुल्म करते हैं, उन्हें मारते-पीटते हैं. बच्चे भी मौज-मस्ती के लिए जानवरों पर पत्थर फेंकते हैं, पटाखे बांध देते हैं. 

बहुत कम लोग होते हैं जो इन जानवरों को भी समझते हैं और उनको बेहतर ज़िन्दगी देने के लिए काम करते हैं. लखनऊ के मिलिंद राजा भी उन्हीं कुछ लोगों में से एक हैं.  

ANI के मुताबिक़, मिलिंद ने एक डिफ़्रेंटली एबल्ड (दिव्यांग) डॉगी की देखभाल के लिए रोबोट बना दिया. मिलिंद को ये डॉगी कोविड-19 पैंडमिक के दौरान मिला. वो उसे डॉक्टर के पास ले गया जहां उसे पता चला कि डॉगी अंधा और बहरा है. मिलिंद ने डॉगी के लिए एक ऐसा रोबोट बना दिया जो मिलिंद की ग़ैर-मौजूदगी में डॉगी को खाना खिलाता है और उसकी देखभाल करता है.  

Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, इस डॉगी को लोगों ने पीट-पीटकर अंधा और बहरा बना दिया था. ये डॉगी इंसानों से डरने लगा था और मिलिंद (जिसने उसे रेसक्यू किया) से भी घबराता था.   

Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, इस डॉगी को लोगों ने पीट-पीटकर अंधा और बहरा बना दिया था. ये डॉगी इंसानों से डरने लगा था और मिलिंद (जिसने उसे रेस्क्यू किया) से भी घबराता था.   

Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, इस डॉगी को लोगों ने पीट-पीटकर अंधा और बहरा बना दिया था. ये डॉगी इंसानों से डरने लगा था और मिलिंद (जिसने उसे रेस्क्यू किया) से भी घबराता था.