अगर दिल से कुछ करने की ठान लो, तो फिर कितनी भी मुश्किलें आ जाएं, मंज़िल तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता. इसके एक नहीं, कई उदाहरण हैं, जो हम सब के लिए प्रेरणा का श्रोत रहे हैं. इसी कड़ी में जुड़ गयी है दिव्या की कहानी.

दिव्या नेत्रहीन हैं और दुनिया नहीं देख सकती, लेकिन वो सपने ज़रूर देखती हैं और उसे पूरा करने के लिया तैयार भी है. 2nd August से 4th August के बीच, दिव्या पुडुचेरी से चेन्नई तक 140 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लेने वाली है और उसके इसी जज़्बे को हिम्मत देने के लिए साथ आये हैं मिलिंद सोमन.

अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर दिव्या की सराहना करने के साथ-साथ, मिलिंद ने अपने फैंस से उसकी शिक्षा और इलाज के लिए योगदान करने की भी अपील की है.

एक्टर, मॉडल और एक फ़िटनेस फ़्रीक, मिलिंद सोमन कई मैराथॉन का हिस्सा रह चुके हैं. उनका साथ, बेशक दिव्या के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं. दिव्या को इस दौड़ के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं!