अजीब होने की कोई निश्चित परिभाषा नहीं है फिर भी उदाहरण के तौर पर समझाया जा सकता है कि कोका-कोला में दूध मिला कर पीना अजीब ही कहलाएगा. 

इंग्लैंड के Birmingham शहर के लोगों के ऊपर एक अजीब धुन सवार हुई और धीरे-धीरे इंटरनेट पर फैल गई. वहां के लोग कोका-कोला में दूध मिला कर पी रहे हैं और इसे Milk Coke कहा जा रहा है. 

ये एक्सपेरिमेंट धीरे-धीरे बहस के विषय में तब्दील हो गया. शहर के प्रतिष्ठित लोग इस पर अपनी राय देने लगे. 

कॉमेडी राइटर James Felton ने ख़ुद की एक फ़ोटो पोस्ट की जिसमें वो Milk Coke पीते दिख रहे हैं. James ने Press Association को बताया है कि वो बचपन से Milk Coke पीते आ रहे हैं. अपनी बात को साबित करने के लिए उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया. 

ट्विटर पर चल रही इस बातचीत में राजनीतिज्ञ भी शामिल हो गए. 

थोड़ी देर बाद बहस का विस्तार हो गया, इस पर Meme बनने लगे. कोई Milk Coke की तारीफ़ कर रहा था, कोई James Felton के ऊपर केस करने तक की बात कर बैठा. 

हम आपको ये तो नहीं कह सकते कि आप भी Milk Coke ट्राई कीजिए, लेकिन हम आपको रोक भी नहीं सकते. 

हम आपको ये तो नहीं कह सकते कि आप भी Milk Coke ट्राई कीजिए, लेकिन हम आपको रोक भी नहीं सकते.