प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम टाइम मैगज़ीन की सालाना 100 सबसे ज़्यादा प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया गया है. 

Deccan Herald

एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी का नाम लीडर्स की कैटगरी में आया है. इस कैटगरी मे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का भी नाम है. मोदी का नाम टाइम की 2018 और 2019 की सूची में नहीं आया था. 

इस सूची में बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान ख़ुराना का भी नाम आया है. 

शाहीन बाग़ में सीएबी (सिटिज़नशिप अमेंडमेंट बिल) का विरोध करने बैठीं 82 वर्षीय दादी, बिलकिस बानो का भी नाम इस सूची में शामिल किया गया है. 

Time

पिछले साल प्रोफ़ेसर रवींद्र गुप्ता ने लंदन में एक HIV पीड़ित को HIV मुक्त करने में अहम भूमिक निभाई थी. 40 वर्षीय Adam Catillejo HIV से ठीक होने वाले दुनिया के दूसरे इंसान हैं. गुप्ता का नाम भी इस सूची में है.

Time

 Alphabet और Google के CEO सुंदर पिच्चई का नाम भी इस सूची में है.