वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण कल राज्यसभा में भाषण दे रही थीं. उन्होंने कहा कि देश की प्रगति धीमी हुई है, लेकिन इसे मंदी नहीं कहा जा सकता. जब वित्त मंत्री बोलती हैं तब पूरा देश ध्यान से सुनता है.
लेकिन लगता है उनकी पार्टी के ही कुछ लोग वित्त मंत्री की बातों से प्रभावित नहीं थे और सो रहे थे. ये सांसद लोग राज्यसभा के कोने की कुर्सी पर सोते तब भी बच जाते, ये उसी फ्रेम में दिख रहे थे, जिसमें सीतारमण टीवी पर बोलती दिख रही थीं.
Delhi: Opposition MPs walk out of Rajya Sabha during Finance Minister Nirmala Sitharaman's reply on economic situation of the country. pic.twitter.com/5Jm9koh5g5
— ANI (@ANI) November 27, 2019
कंद्रीय कौशल विकास मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडे ठीक नीर्मला सीतारमण के पीछे बैठ कर नींद फ़रमा रहे थे. जब तक मंत्री जी उठ कर ध्यान लगाते, बात हाथ से निकल चुकी थी और ट्विटर पर वो ट्रोल हो चुके थे.
Even her own MPs are sleeping behind her !!😂
— Edricus (@Edricus) November 27, 2019
State of our economy caught on camera!
— Rofl Republic 🍋🌶 (@i_theindian) November 27, 2019
Most BJP Rajya Sabha members were found snoring during #NirmalaSitharaman's speech!! pic.twitter.com/QGKknJBpEP
Where @nsitharaman is presenting her speech in the @rajyasabhatv there behind her two of the #BJP MPs are sleeping and Mr. @ianuragthakur is waking them up constantly not once. Yeh log Desh badlenge. #RajyaSabha #WinterSession #AnuragThakur
— Sreesh (@sreeshofficial) November 27, 2019
People are literally sleeping in the session! Desh ka future decide karne wale so rahe hain.
— Vikas Vishwakarma (@iamvishyvik) November 27, 2019
आप भी अर्थव्यवस्था के लोकर निश्चिंत हो जाए, क्योंकि मंत्री जी को भी कोई टेंशन नहीं है.