वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण कल राज्यसभा में भाषण दे रही थीं. उन्होंने कहा कि देश की प्रगति धीमी हुई है, लेकिन इसे मंदी नहीं कहा जा सकता. जब वित्त मंत्री बोलती हैं तब पूरा देश ध्यान से सुनता है. 

लेकिन लगता है उनकी पार्टी के ही कुछ लोग वित्त मंत्री की बातों से प्रभावित नहीं थे और सो रहे थे. ये सांसद लोग राज्यसभा के कोने की कुर्सी पर सोते तब भी बच जाते, ये उसी फ्रेम में दिख रहे थे, जिसमें सीतारमण टीवी पर बोलती दिख रही थीं. 

कंद्रीय कौशल विकास मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडे ठीक नीर्मला सीतारमण के पीछे बैठ कर नींद फ़रमा रहे थे. जब तक मंत्री जी उठ कर ध्यान लगाते, बात हाथ से निकल चुकी थी और ट्विटर पर वो ट्रोल हो चुके थे. 

आप भी अर्थव्यवस्था के लोकर निश्चिंत हो जाए, क्योंकि मंत्री जी को भी कोई टेंशन नहीं है.