एक रुआंसे डिलीवरी ड्राइवर का वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वो लोगों को अच्छी टिप देने का आग्रह कर रहा है. वीडियो UberEats के लिए डिलीवरी करने वाले Riley Elliott ने बनाया है, जिसमें वो सिसकते हुए अपनी दुर्दशा बता रहें हैं. 

अपने वीडियो में वो बता रहें हैं कि कैसे वो अलग-अलग जॉब्स करने के बाद भी बदहाल हैं और बेघर होने की कगार पर हैं क्योंकि डिलीवरी लेने वाले ग्राहक न ठीक से पेश आते हैं, न ही वो अच्छी टिप देते हैं और न ही कंपनी की तरफ़ से उन्हें अच्छा मेहनताना मिलता है.   

थोड़ी सी टिप और न्यूनतम मज़दूरी से भी कम पैसे में गुजर-बसर करने को विवश Elliott वीडियो में कहते हैं कि एक साथ कई जॉब करने के बाद भी वो मुश्किल से अपना पेट भर पा रहें हैं और बहुत कम सो पा रहे हैं. वीडियो में वो लोगों से अपने डिलीवरी ड्राइवर को अच्छी टिप देने की अपील भी करते हैं.

सबसे पहले ये वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया गया था और बाद में Christian St. Croix नाम के एक ट्विटर यूज़र ने इसे ट्विटर पर शेयर किया. जल्द ही ये वीडियो वायरल हो गया और लोग Elliott की मदद के लिए आगे आने लगे. 

शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 38 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है. कई लोगों ने Elliot की मदद करने के तरीक़ों के बारे में पूछताछ की तो वीडियो पोस्ट करने वाले ट्विटर यूजर, Croix मदद करने के इच्छुक लोगों के लिए Venmo लिंक शेयर किया. और देखते ही देखते लोगों ने Venmo के जरिये Elliot को मदद भेजना शरू कर दिया.  

Elliot ने अपने व्यक्तिगत ट्विटर हैंडल पर एक GoFundMe पेज का लिंक भी शेयर किया है. इस पेज़ के Bio में उन्होंने पैसे भेजने के लिए सभी को धन्यवाद कहा है और बताया है कि वो दान में आये पैसों से अपने जैसे ही दूसरे लोगों की मदद भी करना चाहते हैं.