New Parliament House: पीएम मोदी ने रविवार (28 मई) को नए संसद भवन का एक भव्य तरीके से उद्घाटन किया. लोकतंत्र का नया मंदिर आधुनिक सुविधाओं और लेटेस्ट गैजेट्स से लैस है. इसे बनाने में 60,000 से अधिक मज़दूरों ने अपना पसीना बहाया है. 

new parliament
tribuneindia

संसद भवन को सुंदर बनाने में देश के अलग-अलग राज्यों का कुछ न कुछ योगदान है. इसमें मिनी इंडिया की झलक दिखाई देगी. चलिए जानते हैं भारत की इस ऐतिहासिक इमारत में किस प्रकार दिखाई देगी देश की सांस्कृतिक विविधता की झलक.

New Parliament House Pictures

ये भी पढ़ें: जानिए उस ऐतिहासिक ‘सेंगोल’ के बारे में, जिसे नए संसद भवन में स्थापित किया जाएगा

1. राजस्थान (Rajasthan)

new parliament building inside photos
tribuneindia

नए पार्लियामेंट में लगे लाल और सफ़ेद पत्थर राजस्थान के सरमथुरा से आए हैं. कहा जाता है कि लाल किला और हुमायूं के मकबरे को भी बनाने में इनका इस्तेमाल हुआ था. यहां लगा केसरिया हरा पत्थर राजस्थान से ही आया है.

ये भी पढ़ें: जानिए लोकसभा में क्यों नहीं होती 420 नंबर की सीट

2. महाराष्ट्र (Maharashtra)

new parliament building
telegraphindia

भवन में हज़ारों किलोग्राम लकड़ी का प्रयोग किया गया है. इसमें लगी सागौन (टीक) की लकड़ी नागपुर से लाई गई है. यहां लगा अधिकतर फ़र्नीचर मुंबई से बनकर आया है.

3. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

new parliament building inside photos
indiatimes

संसद भवन में बिछी कालीन मिर्ज़ापुर से आई है. इसमें लगी सीमेंट से बनी ईंटे यूपी से बनकर आई थीं. साथ ही लकड़ियों पर नक्काशी करने वाले कारीगर नोएडा से बुलाए गए थे.

4. दमन और दीव (Daman and Diu)

new parliament building
tribuneindia

पार्लियामेंट में लगे स्टील से बने फ़ाल्स सीलिंग दमन और दीव से मंगाए गए थे. 

5. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

new parliament building inside photos
tribuneindia

भवन की दीवारों को सुंदर बनाने में एमपी के कारीगरों का बड़ा योगदान है. इसकी दीवार पर लगा विशाल अशोक च्रक इंदौर के कारीगरों ने बनाया है. 

6. त्रिपुरा (Tripura)

new parliament building inside photos
tribuneindia

यहां कई जगहों पर बांस से फ़र्श बनाया गया है. ये बहुत ही मजबूत और ख़ूबसूरत है. इसमें इस्तेमाल हुए बांस पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा से मंगाए गए थे. 

7. हरियाणा (Haryana)

indiatimes

इसे बनाने में इस्तेमाल हुई रेत (एम-सैंड) को चकरी दादरी से मंगाया गया था. हरियाणा से भी फ्लाई ऐश ईंटें मंगाई गई थीं.

8. गुजरात (Gujarat)

new parliament building
indiatimes

संसद भवन में हुआ पीतल का काम और प्री-कास्ट ट्रेंच गुजरात के अहमदाबाद के कारीगरों ने किया है. 

हैं ना नए संसद भवन में मिनी इंडिया की झलक.