प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार यानि 28 मई को देश (India) के नए संसद भवन (New Parliament House) का उद्घाटन किया. इस नए संसद भवन ने ब्रितानी काल के संसद भवन की जगह ले ली है. बता दें, पुराना संसद भवन 20वीं सदी में बना था. भले ही भारत की पुरानी पार्लियामेंट बिल्डिंग का इस्तेमाल 100 साल भी ना हुआ हो, मगर दुनिया के कई मुल्क़ों में सैकड़ों साल पुराने संसद भवन आज भी काम कर रहे हैं. (Oldest Parliament Buildings In The World)

हम आज आपको सैकड़ों साल पुरानी ऐसी ही बिल्डिंग्स के बारे में बताएंगे, जिनमें आज भी देशों की संसद काम कर रही है.

Oldest Parliament Buildings In The World

1. बिनेनहॉफ़ (Binnenhof)

नीदरलैंड के द हेग में बनी बिनेनहॉफ़ दुनिया की सबसे पुरानी संसद है. ये 1230 से बनना शुरू हुई थी और इसका निर्माण 1280 तक चलता रहा. ये इमारत साल 1584 में डच रिपब्लिक में राजनीति का केंद्र बनी.

2. पलाज़्ज़ो मैडामा (Palazzo Montecitorio)

इटली का संसद भवन पलाज़्ज़ो मैडामा 1505 के आसपास बन कर तैयार हुआ था. इसका नाम दुनिया के कुछ सबसे पुराने पार्लियामेंट बिल्डिंग के रूप में शुमार है.

3. लक्ज़मबर्ग पैलेस (Luxembourg Palace)

फ्रांस की पार्लियामेंट बिल्डिंग ‘लग्‍जमबर्ग पैलेस’ का निर्माण वहां के राजा के भवन के तौर पर 1615 से 1645 के बीच हुआ था. साल 1958 से लगातार यहां पर संसद भवन की बैठक हो रही है.

4. कैपिटोल (Capitol)

अमेरिकी संसद वॉशिंगटन डीसी में मौजूद है. इसका नाम कैपिटोल है. ये 1800 में बन कर तैयार हुई थी. 1814 में यहां आग से कुछ नुक़सान भी पहुंचा था. मगर बाद में इसे ठीक किया गया.

5. पैलेस ऑफ़ वेस्टमिंस्टर (Palace of Westminster)

Palace of Westminster, Big Ben, and Westminster Bridge as seen from the south bank of the River Thames.

यूनाइटेड किंगडम की संसद का नाम पैलेस ऑफ़ वेस्टमिंस्टर है. इसमें ‘हाउस ऑफ कॉमन’ का निर्माण 1840 में और हाउस ऑफ लॉर्ड्स का निर्माण 1870 में हुआ था.

6. ग्रेट हॉल ऑफ़ द पीपुल (Great Hall of the People)

चीन की संसद को ग्रेट हॉल ऑफ़ द पीपुल कहा जाता है. बीजिंग में बनी इस इमारत को अगस्त 1958 में तैयार किया गया था.

ये भी पढ़ें: राजस्थान का पत्थर और UP की कालीन, इन 8 राज्यों की ख़ास चीजों से बना है नया संसद भवन