हाल ही में हिंदुस्तान ने अपना 70वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया. इस मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी तस्वीरें सामने आई, जिसने देश को गौरवांवित किया.आज़ादी के इस जश्न की रौनक सिर्फ़ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी देखने को मिली. ख़बरों के मुताबिक, दुनिया के सबसे खूबसूरत झरनों में से एक Niagara Falls को भी इस मौके पर भारतीय तिरंगे का रूप दे कर सजाया गया था.
कनाडा के भारतीय दूतावास में तैनात विदेश मंत्रालय के पूर्व प्रवक्ता विकास स्वरुप ने इस ऐतिहासिक पल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘हिंदुस्तान की आज़ादी के 70वें जश्न में Niagara Falls भी डूबा. भारतीय तिरंगे के रंग में डूबे इस पल को देखना अपने आप में गौरवांवित महसूस कर रहा है.’
उनके साथ ही Toronto में Consulate General of India दिनेश भाटिया ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस ऐतिहासिक पल की तस्वीरें शेयर की. उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि ‘हिंदुस्तान के 70वें जन्म दिन पर यहां आतिशबाज़ी की गई.’
TriColour illumination of iconic @NiagaraFalls & fireworks on 15 Aug 2017 to commemorate 70th anniversary of India’s independence #IndiaAt70 pic.twitter.com/PaN2LCcLfu
— Dinesh Bhatia (@dineshbhatia) August 16, 2017
इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कनाडा-US बॉर्डर पर स्थित Niagara Falls को ऐसे सजाया गया हो. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक, इसके पीछे भी एक भारतीय का हाथ था. न्यूयॉर्क की University of Buffalo में एडमिनिस्ट्रेटर के पद पर काम करने वाले सीबू नायर ने 11 अगस्त को कहा था कि ’15 अगस्त के मौके पर रात 10 बजे से ले कर 10.15 तक Niagara Falls हिंदुस्तानी रंग में रंगा नज़र आएगा.’
ख़ैर, जो भी हो हम एक बार फिर कह सकते हैं कि ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा.’