Odisha Bride Reaches Groom’s Home On a Bullock Cart: आजकल के ज़माने में सब कुछ मॉडर्न हो गया है. यहां तक लोगों ने अपने अनुसार पुरानी परम्पराएं भी बदल दी हैं. वैसे हिन्दू मान्यताओं में शादी और उसकी रीति-रिवाज़ों के बारे में विस्तार से बताया गया है. जहां पुराने ज़माने में दूल्हा घोड़े पर बैठकर आता था और दुल्हन डोली में ससुराल जाती थी. लेकिन आजकल कपल्स ज़्यादातर गाड़ियों में जाते हैं. लेकिन ओडिशा के एक कपल ने अपनी पुरानी परंपराओं को ज़िंदा रखने के लिए ऐसा किया कि लोग वाह-वाह करने लगे. चलिए जानते हैं उनकी कहानी-
ये भी पढ़ें- ‘इश्क़ पर ज़ोर नहीं…’ रईस पाकिस्तानी महिला को हुआ पंक्चर बनाने वाले से प्यार और कर ली शादी
चलिए जानते हैं कैसे आया ओडिशा कपल के दिमाग में बैलगाड़ी से जाने का आइडिया-
ओडिशा के गंजाम जिले के हैं कपल
सरिता बेहेरा और महेंद्र नायक भुवनेश्वर के मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं. उन्होंने एक दूसरे से शादी करने का फैसला लिया, लेकिन एक शर्त के साथ. उन्होंने अपने परिवार से कहा कि वो किसी बड़ी लंबी गाड़ी में नहीं बल्कि पुरानी परंपरा के अनुसार शादी करेंगे. आजकल के ज़माने में जहां हर कोई काम जल्दी में काम ख़त्म करना चाहता है. वहीं इस कपल ने इस बात को नज़रअंदाज़ कर पुराने अंदाज़ में शादी करने का सोचा.
ये भी पढ़ें: यही है प्यार: पत्नी की मौत के बाद बुज़ुर्ग शख़्स ने उसकी याद में बनवाया 2.5 लाख रुपये का स्टैच्यू
बाद में, दोनों के घरवाले भी इस बात से राज़ी हो गए और शादी की तैयारियां शुरू कर दी. महेंद्र ने घरवालों से कहा कि वो घोड़े पर सवार होकर बारात सरिता के घर लाएंगे और सरिता शादी के बाद ससुराल बैलगाड़ी में जाएंगी. इन सब इंतज़ाम में घोड़ा तो मिल गया, लेकिन बैलगाड़ी को ढूंढना बहुत मुश्किल हो गया था. लेकिन महेंद्र के भाई ने जैसे तैसे बैलगाड़ी को खोज कर उसे फूलों से सजाया.
सरिता ने बताया कि उनकी दादी बचपन में कहानियां सुनाया करती थीं कि ‘राजा घोड़े पर सवार होकर आता है और अपनी दुल्हन को ले जाता है.’ उन्होंने बताया,“जब महेंद्र घोड़े पर सवार होकर आ रहे थे और मैं डोली में बैठकर अपने ससुराल गई, तो मानो मेरा सपना सच हो गया.”
वाह! ये कपल तो सच में शानदार निकले.