भारत में बनी एक शॉर्ट डॉक्युमेंट्री फ़िल्म Period. End Of Sentence ऑस्कर में जीत के अंतिम पायदान पर खड़ी है.

huffington post

91वें अकैडमी अवॉर्डस में इस फ़िल्म को Documentary Short Subject श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है. इसे अवॉर्ड विनर फ़िल्ममेकर Raka Zehtabchi ने निर्देशित किया और Guneet Monga की Sikhya Entertainment  इसकी निर्माता है.

मंगलवार को Guneet Monga ने ट्वीट कर अपनी फ़िल्म के नॉमिनेशन के बारे में बताया.

ये फ़िल्म अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्थित Oakwood School के The Pad Project का हिस्सा था, इस प्रोजेक्ट को वहां के छात्रों और शिक्षकों ने शुरू किया था.

इस डॉक्युमेंट्री को दिल्ली के बाहरी इलाके में स्थित हापुड़ गांव में शूट किया गया. वहां महिलाओं ने क्रांतिकारी मुहीम की शुरुआत कर एक सामाजिक कूप्रथा का नाश किया.

हापुड़ में महिलाओं की पहुंच सैनेटरी नैपकिन तक नहीं थी, इस वजह से लड़कियों की पढ़ाई तक छुड़वा दी जाती थी.

kickstarter

जब गांव में सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशिन लगाई गई तब औरतों ने पैड बनाना भी सीखा और उसकी मार्केटिंग भी की. गांव की औरतों ने अपने पैड का नाम ‘FLY’ रखा.

Documentary Short Subject श्रेणी की अंतिम लिस्ट में Black Sheep, End Game, Lifeboat और A Night At The Garden ने भी जगह बनाई है.