Pakistani Richest Man Mian Muhammad Mansha: पाकिस्तान इस वक़्त भयंकर आर्थिक संकट झेल रहा है. महंगाई चरम पर है और आमदनी ज़ीरो. जहां पाकिस्तान का एक तबका खाने-पीने के सामान और मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहा है. वहीं, दूसरी ओर मियां मुहम्मद मंशा (Mian Muhammad Mansha) जैसे लोग भी हैं, जिनकी रईसी आसमान छू रही है. इनकी अमीरी का आलम ये है कि इन्हें ‘पाकिस्तान का मुकेश अंबानी’ (Mukesh Ambani Of Pakistan) भी कहा जाता है.

turner

कौन है मियां मुहम्मद मंशा?

भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं. वो देश की आर्थिक प्रगति के पर्याय समझे जाते हैं. उन्होंने अपने उद्यम से देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दिया है. मंशा को भी कुछ इसी तरह से पाकिस्तान का मुकेश अंबानी जाना जाता है. मियां मुहम्मद मंशा आज की तारीख में पाकिस्तान का सबसे अमीर शख़्स है. वो पाकिस्तान का सबसे टॉप उद्योगपति है.

मियां मुहम्मद मंशा का जन्म 1947 में हुआ था. उन्होंने लंदन से ग्रेजुएशन किया. मियां मुहम्मद मंशा के पिता का सूती कपड़ों का कारोबार था. जिसे मंशा ने आगे बढ़ाया. वो अब निशात टेक्सटाइल्स मिल्स उद्योग के मालिक के तौर विख्यात है. साथ ही, उन्होंने बैंकिंग, बीमा, सीमेंट और ऊर्जा कारोबार में भी हाथ आजमाया है. वो और उनके परिवार के सदस्य पाकिस्तान में सबसे बड़े करदाता हैं.

assettype

Pakistani Richest Man Mian Muhammad Mansha

साल 2005 में मियां मुहम्मद मंशा का नाम पाकिस्तान के अमीर कारोबाारी बनकर उभरा. साल 2010 में फोर्ब्स में दुनिया के अमीर पुरुषों की सूची में उन्हें शामिल किया और वो 937वें स्थान पर रहे. साल 2019 में वो पाकिस्तान में तीसरे नंबर पर पहुंच गए और साल 2022 तक आते आते पाकिस्तान के नंबर वन कारोबारी बन गए.

5 अरब डॉलर नेटवर्थ

उनके ग्रुप के स्वामित्व वाली कुछ कंपनियों में आदमजी इंश्योरेंस लिमिटेड, डी जी खान सीमेंट, निशात चुनियन, निशात ऑटोमोबाइल और लाल पीर पावर शामिल हैं. साल 2008 में मंशा ने मलेशिया के Maybank की शुरुआत की और फिर MCB Bank. की. उनकी मौजूदा नेटवर्थ 5 अरब डॉलर है.

assettype

मियां मंशा की लंदन में भी प्रॉपर्टीज़ हैं. साथ ही, वो मर्सिडीज ई-क्लास, जगुआर कन्वर्टिबल, पोर्श, बीएमडब्ल्यू 750, रेंज रोवर और वोक्सवैगन सहित कई शानदार कारों के भी मालिक हैं. चूंकि वो सबसे अमीर पाकिस्तानी हैं, इसलिए उन्हें पाकिस्तान का अंबानी कहा जाता है.

मंशा का भारत से कनेक्शन

मियां मंशा का भारत से भी कनेक्शन है. दरअसल, मंशा साल 1947 में पैदा हुए थे. आज़ादी से पहले उनका परिवार भारत के कोलकाता का रहने वाला था. विभाजन के बाद वो सब पाकिस्तान चले गए और पंजाब में बसे. वहां पर उन्होंने एक मिल की शुरुआत की, जिसे मंशा ने आज बढ़ा कर अरबों डॉलर के कारोबार में बदल दिया है.

ये भी पढ़ें: PM शहबाज़ शरीफ़ समेत ये हैं पाकिस्तान के 5 सबसे अमीर नेता, जानिए कितनी है इनकी संपत्ति