सर्फ़ एक्सेल ने होली पर एक ख़ूबसूरत सा Ad निकाला था. अफ़सोस कई लोगों को इस Ad में लव-जिहाद और हिन्दू-मुस्लमान ही दिखा.
प्रेम, दोस्ती और आपसी सौहाद्र को लेकर होली की थीम पर बने इस Ad का इतना विरोध हो रहा है कि लोग फ़ेसबुक, ट्विटर पर इस प्रोडक्ट को बैन करने के कैंपेन चला चुके हैं.
अबकी बार ऐसे साम्प्रदायिक सौहाद्र से #होली मनाते हैं और हां #SurfExcel को इसी होली समाझ आ जायेगा कि #लवजिहाद बढ़ाने वाले ad हिन्दू नही सहेगा और #सर्फ_एक्सल को औकात बता देगा, सर्फ एक्सेल के बिना देश चल सकता है लेकिन हिन्दू के बिना सर्फ एक्सेल या #हिंदुस्तान_यूनिलीवर_लिमिटिड नही pic.twitter.com/55HeaFGKZG
— Aashu (@aashu32india) March 11, 2019
ये है #SurfExcel के लिए सही जगह !
— Shweta Fauzdar (@JainNf) March 10, 2019
क्योंकि होली के रंग दाग नही उल्लास, प्रेम और सद्भावना का प्रतीक है
जब तक @HUL_News इस हिन्दू विरोधी advt को वापिस लेकर माफी नही मांगती तब तक मैं #सर्फ_एक्सल और #BoycottHindustanUnilever करती हूँ !
और आप ??#BoycottSurfExcel #BoycottHULproducts pic.twitter.com/Yh6aB2SHLO
ट्विटर पर कल तक लोग इस विरोध पर व्यंग्य करते हुए लिख रहे थे कि कहीं लोग सर्फ़ एक्सेल का विरोध करने के चक्कर में MS Excel को न बॉयकॉट करने लगें.
#सर्फ_एक्सल वालो को समझ लेना चाहिए उनका सर्फ कपड़े धोता है लेकिन जनता की भावनाओ से खिलवाड़ किया तो वो ऐसी धुलाई करेगी कि भरे बाजार नंगे नजर आओगे pic.twitter.com/4NgkIxmhwN
— कमलेश हिन्दुस्तानी (@Kam_lesh002) March 9, 2019
@HUL_News #सर्फ_एक्सल
— Sursa Rathore (@surendrarathor6) March 10, 2019
एड में होली के पवित्र रंग को दाग बता रह है#सर्फ़_एक्सल_का_बहिष्कार_करे! pic.twitter.com/SGMmQxg08f
ठीक ऐसा ही हुआ! सर्फ़ एक्सेल का गुस्सा MS Excel को झेलना पड़ा. लोग प्ले स्टोर पर जा कर MS Excel के App को बुरे रिव्यु दे रहे थे. इन लोगों को लगा की MS Excel और सर्फ़ एक्सेल शायद एक ही हैं.
What the hell!😂😂😂😂😂
— Izhar. (@_izharbhat9) March 12, 2019
They are giving 1 star rating to Microsoft Excel. There is a huge difference between Surf Excel and MS Excel. Kaha detergent kaha software. Is this the Digital India?😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/eSzDxYr6Ge
MS Excel is suffering cuz of idiots😂😂😂 pic.twitter.com/ffFYnLouL1
— Mohammed Futurewala (@MFuturewala) March 11, 2019
You can’t understand making projects and establishing the projects.. Modi govt announcing the projects everything is in papers.. Not in action.. That’s what I’m trying to explain you.. Anyhow you people can’t understand because to oppose surf excel, commented on ms excel…🤣🤣🤣 pic.twitter.com/8k1Wt13Lfs
— Srinivasan (@SriGuruSri1) March 12, 2019
ये वैसा ही है कि आप पूरी फ़ीलिंग से किसी को गाली दे रहे हो और बंदा कोई और निकले!