सर्फ़ एक्सेल ने होली पर एक ख़ूबसूरत सा Ad निकाला था. अफ़सोस कई लोगों को इस Ad में लव-जिहाद और हिन्दू-मुस्लमान ही दिखा.

प्रेम, दोस्ती और आपसी सौहाद्र को लेकर होली की थीम पर बने इस Ad का इतना विरोध हो रहा है कि लोग फ़ेसबुक, ट्विटर पर इस प्रोडक्ट को बैन करने के कैंपेन चला चुके हैं.

 ट्विटर पर कल तक लोग इस विरोध पर व्यंग्य करते हुए लिख रहे थे कि कहीं लोग सर्फ़ एक्सेल का विरोध करने के चक्कर में MS Excel को न बॉयकॉट करने लगें. 

ठीक ऐसा ही हुआ! सर्फ़ एक्सेल का गुस्सा MS Excel को झेलना पड़ा. लोग प्ले स्टोर पर जा कर MS Excel के App को बुरे रिव्यु दे रहे थे. इन लोगों को लगा की MS Excel और सर्फ़ एक्सेल शायद एक ही हैं. 

ये वैसा ही है कि आप पूरी फ़ीलिंग से किसी को गाली दे रहे हो और बंदा कोई और निकले!