Petrol Prices Tax Deduction in Indian States: भारत में लगभग 85 प्रतिशत गाड़ियां पेट्रोल (Petrol) से चलती हैं. हालांकि, इस समय देश में महंगाई से हाल-बेहाल है. पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें आसमान छू रही हैं. लगभग सभी राज्यों में पेट्रोल के प्राइस सैंकड़ा पार कर चुके हैं. इसकी मुख्य वजह वैश्विक बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आना बताया जा रहा है. अब अगर गाड़ी में पेट्रोल डलवाना हो, तो उसके लिए पहले पॉकेट मनी से लेकर महीने के बजट तक का पूरा हिसाब लगाना पड़ता है. लेकिन क्या आपको पता है कि पेट्रोल भरवाने के बाद आप जो भी रुपये पे करते हैं, उसमें आधे से ज़्यादा तो टैक्स में चला जाता है?
चलिए आपको बता देते हैं कि भारत के अलग-अलग राज्यों में 100 रुपये के पेट्रोल में आपका कितना पैसा टैक्स में (Petrol Prices Tax Deduction in Indian States) चला जाता है.
1. देश की राजधानी दिल्ली में आपको 100 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल पर 45.3 रुपये का टैक्स भरना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: जानिए इन 20 देशों में एक महीने इंटरनेट यूज़ के लिए कितने रुपये चुकाने होंगे?
2. अगर आप उत्तर प्रदेश में पेट्रोल भरवा रहे हैं, तो 100 रुपये के पेट्रोल पर 45.2 रुपये आपका टैक्स में कट जाएगा.
3. ओडिशा में 100 रुपये के पेट्रोल पर 48. रुपये टैक्स में कट जाता है.
4. हरियाणा में 100 रुपये का पेट्रोल भरवाने का मतलब है कि आप इसमें से 45.1 रुपये टैक्स में दे रहे हैं.
Petrol Prices Tax Deduction in Indian States
5. पंजाब में 100 रुपये के पेट्रोल पर सरकार 44.6 रुपये टैक्स का लेती है.
6. हिमाचल प्रदेश में आपका 44.4 रुपये टैक्स में कटेगा.
7. उत्तराखंड में 100 रुपये के पेट्रोल पर लोगों को 44.1 रुपये टैक्स के चुकाने पड़ते हैं.
8. जम्मू और कश्मीर में 100 रुपये के पेट्रोल में 45.9 रुपये टैक्स में जाते हैं.
9. लद्दाख में पेट्रोल पर 44.6 रुपये का टैक्स कटता है.
10. राजस्थान में अगर आप 100 रुपये का पेट्रोल भरवाते हैं, तो आपको 50.8 रुपये टैक्स में देने पड़ेंगे.
11. बिहार में 100 रुपये पेट्रोल पर 50 रुपये टैक्स के भरने पड़ते हैं.
12. मध्य प्रदेश में भी 100 रुपये के पेट्रोल पर 50.6 रुपये का टैक्स कटता है.
ये भी पढ़ें: पेट्रोल के दाम गए हैं बढ़, गर्मी का पारा गया है चढ़, राहत चाहिए तो पढ़िए ये 15 शायरियां
13. गुजरात में आपके पेट्रोल के 100 रुपये में से 44.5 रुपये टैक्स में जाते हैं.
14. महाराष्ट्र में 100 रुपये के पेट्रोल पर टैक्स की कटौती 52.5 रुपये है.
15. तमिलनाडु में आपको 100 रुपये का पेट्रोल भरवाते समय 48.6 रुपये टैक्स में देना होगा.
16. केरल में ये कटौती 50.2 रुपये है.
17. लक्षद्वीप में 100 रुपये के पेट्रोल पर सबसे कम 34.6 रुपये का टैक्स कटता है.
18. बंगाल में पेट्रोल पर 48.7 रुपये का टैक्स कटता है.
19. मेघालय में टैक्स के कटने की राशि 42.5 रुपये है.
20. मिज़ोरम में 100 रुपये पेट्रोल पर 43.8 रुपये टैक्स के भरने पड़ते हैं.
क्या आप इस बारे में जानते थे?