अब बातें शब्दों से आगे बढ़ गई हैं. अब इंटरनेट पर ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए इमोजी ज़रूरी हो चला है. इसलिए ‘स्माइली’ से शुरू हुआ ये सफ़र अब बहुत आगे निकल चुका है. भतेरे इमोजी आ चुके हैं, अभी हाल में ही इमोजिपीडिया ने 230 नए इमोजी जोड़े हैं, उनमें से एक तो लोगों का पसंदीदा भी बन चुका है.

Pinching Hand का हिन्दी में मतलब निकाले तो ‘चुटकी भर’ कहा जाएगा लेकिन इमोजी की बनावट ने अर्थ का अनर्थ कर दिया है. आप ख़ुद ही देख लीजिए कि लोग इसका इस्तेमाल कैसे करने वाले हैं.

क्या आपके दिमाग़ में भी इस इमोजी को देख कर एक ही ख़्याल आ रहा है?