मोदी जी ने आज सुबह पूरे देशवासियों को मिनी झटका दे दिया, जब उन्होंने कहा कि 11-12 बजे वो ‘कुछ ज़रूरी बात’ करेंगे.

ये सुनने के बाद कई लोगों ने अपने बिस्तरों के नीचे रखे नोट जलाने के लिए पेट्रोल ख़रीद लिया था, तो कई ATM के बाहर खड़े थे. 

कुछ नेताओं ने इस पर चुटकी भी ले ली थी: 

लेकिन Meme बनाने वालों के अरमानों पर पानी फेंकते हुए मोदी जी ने अलग ही न्यूज़ दे दी. 

PM, भारत के स्पेस पावर बनने की ख़ुशख़बरी लेकर आये थे. अभी तक आप जान ही चुके होंगे, इसलिए शॉर्ट में बतला देते हैं. 

भारत ने आज अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के तौर पर दर्ज करा दिया, जब अंतरिक्ष में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया गया. मिशन शक्ति के तहत एंटी सैटेलाइट मिसाइल ‘ए..सैट से तीन मिनट में लाइव सेटेलाइट को गिरा दिया गया.अंतरिक्ष में निचली कक्षा में लाइव सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता रखने वाला भारत चौथा देश बन गया है. इससे पहले यह क्षमता अमेरिका, रूस और चीन के ही पास थी.

इस उपलब्धि के बाद हर भारतीय का ख़ुश होना बनता था. ट्विटर की जनता भी ख़ुश थी, बस वो मोदी जी के मैसेज से कुछ अलग ही Expect कर बैठी थी.