75 Rupees Coin Specifications In Hindi: 28 मई को प्रधानमंत्री और लोक सभा के स्पीकर ओम बिरला नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. उद्घाटन समारोह की तारीख भी हिंदुत्व विचारक वी.डी सावरकर की जयंती के दिन ही तय किया गया है. इस भव्य समारोह में बहुत से बड़े लोग शिरक़त करेंगे. इसी ख़ास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 रुपए का सिक्का भी लॉन्च करेंगे. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस Rs 75 के सिक्के की विशेषता बताते हैं. (75 Rupees Ka Sikka)

आइए बताते हैं नए संसद बिल्डिंग से जुड़ी अहम डिटेल्स (PM Modi To Launch Rs 75 Coin Specifications)-

वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को Rs 75 के सिक्के लॉन्च करने की घोषणा की

Hindustantimes

सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का शेर होगा, जिसके नीचे “सत्यमेव जयते” लिखा होगा और लेफ़्ट साइड देवनागरी लिपि में “भारत” शब्द और राइट साइड इंग्लिश में “India” शब्द लिखा होगा. सिक्के ने नीचे International Numerals में Rs 75 लिखा होगा.

75 Rs Coin Photo

https://www.instagram.com/p/Cssrx-aNC05/

वहीं सिक्के के दूसरे साइड पर देवनागरी लिपि में “संसद संकुल” लिखा होगा और संसद कॉम्प्लेक्स की फोटो छपी हुई होगी. ये गोल सिक्का 4 धातु से बना होगा. जिसमें 50% चांदी (Silver), 40% तांबा (Copper), 5% निकल (Nickel) और 5% ज़िंक (Zinc) शामिल है. इस सिक्के का वज़न 35 ग्राम होगा. अगर आप सोच रहे हैं कि 75 रुपये का सिक्का ही क्यों लॉन्च किया जा रहा है तो बता दें कि ये सिक्का 75th स्वतंत्रता के लिए ट्रिब्यूट है.

नए संसद बिल्डिंग (New Parliament Building) का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Tata Limited Projects) ने किया है. जिसमें भारत के लोकतंत्र को प्रदर्शित किया जाएगा, साथ ही साथ इस बिल्डिंग में कमिटी हॉल, डाइनिंग एरिया, लाइब्रेरी, पार्किंग स्पेस सहित अन्य शानदार सुविधाएं होंगी. हालांकि कई विपक्षी दल इस उद्घाटन से नाराज़ भी हैं. उनका कहना है कि इस भव्य बिल्डिंग का उद्घाटन देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए. देखिए तस्वीरें-

Timesnownews
Timesnownews
Timesnownews
Timesnownews
Timesnownews
Timesnownews
Timesnownews

रविवार (28 मई) को सुबह 7 बजे हवन के साथ और प्रार्थना भी होगी. जिसके बाद फ़ॉर्मल ओपनिंग ओम बिरला करेंगे. त्रिकोणीय आकार के चार मंजिला संसद भवन 64,500 वर्ग मीटर में फ़ैला हुआ है. जिसमें 3 द्वार हैं- ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार.