Talented
News18 की रिपोर्ट के अनुसार, बीते गुरुवार को वाराणसी पुलिस को ज़ोरदार शॉक लगा जब उन्हें OLX पर डाले गए इस Ad की शिकायत मिली.
OLX पर शरारती तत्वों द्वारा पीएम के संसदीय कार्यालय को बेचने हेतु दिये गये विज्ञापन के सम्बन्ध में #SSP_VNS @amitpathak09 की बाईट @Uppolice @dgpup @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi @AmarUjalaNews @Live_Hindustan @TOIIndiaNews @htTweets pic.twitter.com/oXLwh34oyM
— Varanasi Police (@varanasipolice) December 18, 2020
एसएसपी वाराणसी ने बताया कि ये विज्ञापन लक्ष्मीकांत ओझा नाम के ID से डाला गया था. विज्ञापन के बारे में पता चलते ही ये विज्ञापन साइट पर से हटा दिया गया. ये विज्ञापन ID नंबर 1612346492 से OLX के ‘House & Villa’ कैटगरी में डाला गया था.
एसएसपी ने जानकारी दी है कि इस मामले में अब तक कार्यालय की तस्वीर लेने वाले शख़्स समेत 4 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.