Talented

अति Talented
हिंदुस्तानी
और एक बार फिर इस Talent का उदाहरण देखने को मिला है एक ख़बर के ज़रिए. India Today की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ भारतीयों ने प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी संसदीय कार्यालय को बेचने का Ad OLX पर डाल दिया था.

India Today

News18 की रिपोर्ट के अनुसार, बीते गुरुवार को वाराणसी पुलिस को ज़ोरदार शॉक लगा जब उन्हें OLX पर डाले गए इस Ad की शिकायत मिली. 

जांच में पता चला कि कुछ बदमाशों ने मोदी के कार्यालय को OLX पर डाला था और क़ीमत लगाई थी 7.5 करोड़. गुरुधाम कॉलोनी में है प्रधानमंत्री मोदी का ऑफ़िस. 

एसएसपी वाराणसी ने बताया कि ये विज्ञापन लक्ष्मीकांत ओझा नाम के ID से डाला गया था. विज्ञापन के बारे में पता चलते ही ये विज्ञापन साइट पर से हटा दिया गया. ये विज्ञापन ID नंबर 1612346492 से OLX के ‘House & Villa’ कैटगरी में डाला गया था. 

एसएसपी ने जानकारी दी है कि इस मामले में अब तक कार्यालय की तस्वीर लेने वाले शख़्स समेत 4 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.