Pride Month Stories
ये भी पढ़ें: Pride Month 2022: जून में प्राइड परेड क्यों मनाते हैं और क्या है भारत में इसका इतिहास?
उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए अगले ट्विटर थ्रेड में आगे बताया, “उसका नाम John Kander था. कॉलेज के बाद जॉन अपने पार्टनर फ्रेड एब के साथ ब्रॉडवे के दो सबसे महान संगीत में से दो को कंपोज़ करने जाते थे. इसमें से एक को ‘Chicago‘ कहा जाता था, और दूसरे को ‘Cabaret‘. जॉन म्यूज़िक लिखता था और फ्रेड लिरिक्स लिखता था. उन्होंने साल 1977 में आई स्कॉर्सेज़ फ़िल्म का ‘न्यूयॉर्क, न्यूयॉर्क’ नाम का थीम सॉन्ग भी लिखा था. इसे लीज़ा मिन्नेली, फ्रैंक सिनात्रा ने गाया था.”
They also wrote the theme song for a 1977 Scorsese film called ‘New York, New York;’ originally sung by Liza Minnelli, Frank Sinatra would immortalize it a few years later. pic.twitter.com/GnLld4dKnp
— Sama’an Ashrawi (@SamaanAshrawi) June 5, 2022
जब उनकी मां ने बताया कि ये गाना जॉन ने उनके दादा के लिए लिखा था, तब उन्होंने इसे सुना. गाना सुनकर उन्हें जॉन के बारे में और ज़्यादा जानने की इच्छा हुई. जिसके बाद उन्होंने ऑनलाइन जाकर John के बारे में सर्च किया. वो उनके बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद Kander से मिलने को बेताब हो गए और भाग्यवश वो आर्टिस्ट के एक रिश्तेदार से संपर्क में आ गए. उनसे संपर्क करने के कुछ दिनों बाद अशरवी के पास ख़ुद जॉन का मेल आया. (Pride Month Stories)
जॉन से अपनी मुलाकात की डीटेल्स भी अशरवी ने शेयर की हैं. उन्होंने लिखा, “उन्होंने (जॉन) मुझे बताया कि हमारे पास जो रिकॉर्ड है वह सिर्फ एक गीत नहीं है, यह एक संपूर्ण म्यूज़िक है, जिसे ‘Our Boy’ कहा जाता है. इसे उन्होंने 22 साल की उम्र में लिखा था. इतना ही नहीं, वह चाहते थे कि मेरे दादाजी इसमें लीड बने. यह एक मुक्केबाज के बारे में एक नाटक था, जो हार की अस्तित्व की भावनाओं से जूझ रहा था.”
Then John sent me some photos of my grandfather that we’d never seen before. There was my grandpa, Dave Fisher, in his shiny boxing shorts, looking young and curious and serious all at once. How incredible 😭😭😭 pic.twitter.com/mmicQ7sOGB
— Sama’an Ashrawi (@SamaanAshrawi) June 5, 2022
ये भी पढ़ें: LGBTQ+ समुदाय पर बनी ये 15 फ़िल्में हर किसी को देखनी चाहिए
इन दोनों की कहानी कितनी प्यारी और ख़ूबसूरत है न? आपका इस बारे में क्या ख्याल है?