संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विस एग्ज़ाम में हर साल लाखों लोग हिस्सा लेते हैं. इनमें से कुछ ही उम्मीदवारों को सफ़लता हासिल होती है. तो वहीं कुछ उम्मीदवार महज़ कुछ अंकों से चूक जाते हैं. जो लोग इस परीक्षा में क़ामयाब हो जाते हैं, उन्हें ख़ूब सुर्ख़ियां मिलती हैं. इस बार UPSC के रिज़ल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है. इसमें पहले स्थान पर श्रुति शर्मा (Shruti Sharma), दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल (Ankita Agarwal) और गामिनी सिंगला (Gamini Singala) को तीसरी रैंक मिली. सोशल मीडिया पर रिज़ल्ट आते ही सफ़ल हुए छात्रों को बधाई देने वालों का तांता लग गया. उनकी प्रेरक कहानियां से न्यूज़ फ़ीड खचाखच भर गई.
हालांकि, इस बीच एक ऐसे भी UPSC उम्मीदवार का ट्वीट वायरल हो रहा है, जो मात्र कुछ अंकों से इस परीक्षा में सफ़लता हासिल करने से चूक गए. ये फ़ासला सिर्फ़ 11 अंकों का था. इसके साथ ही सबसे दुखदाई बात ये है कि ये उनका फ़ाइनल अटेम्प्ट था.
आइए आपको इस UPSC उम्मीदवार के बारे में बताते हैं.
कौन है ये UPSC उम्मीदवार?
सोशल मीडिया पर एक UPSC उम्मीदवार रजत संब्याल का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जो अपने अंतिम प्रयास में मात्र 11 नंबरों से पास होने में चूक गए. UPSC के परिणाम 30 मई को घोषित हुए थे, जिसमें रजत को अपने छठे और आख़िरी प्रयास में निराशा का सामना करना पड़ा. इसी के साथ उनकी 10 साल की मेहनत मिट्टी में मिल गई. लेकिन जो मिट्टी में नहीं मिला वो था उनका हौसला और हिम्मत. उन्होंने हौसले के साथ अपने ट्वीट में लिखा, “और मैं अब भी बढ़ता और चमकता रहूंगा.” (Rajat Sambyal UPSC)
ये भी पढ़ें: UPSC टॉपर श्रुति शर्मा पहली बार हो गई थीं फे़ल, फिर इस तरह 4 साल में हासिल किया ये मुकाम
रजत संब्याल का हिम्मत देने वाला ट्वीट
रजत संब्याल जैसे कई UPSC उम्मीदवार होते हैं, जो इस परीक्षा को पास करने के लिए जी जान लगा देते हैं. लेकिन कुछ कारणों से उन्हें हर बार निराशा हाथ लगती है. ऐसी स्थिति में ज़िंदगी से हिम्मत हारने और आत्मविश्वास के डगमगाने के बजाय, उम्मीदवारों को हमेशा पॉज़िटिव सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए और ये बात रजत संब्याल के हालिया ट्वीट से बेहतर और कोई नहीं दर्शा सकता है. (Rajat Sambyal UPSC)
Rajat Sambyal UPSC
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “10 साल की मेहनत मिट्टी में मिल गई. UPSC के 6 प्रयास पूरे हो गए हैं. 3 बार प्रीलिम्स फ़ेल, 3 बार मेन फ़ेल हो गया. अपने आखिरी प्रयास में, कल, मैंने एक इंटरव्यू में कम अंक मिलने के बाद हार मान ली. और फिर भी मैं आगे बढ़ रहा हूं”
10 years of hard work ended in ashes.
— Rajat sambyal (@rajatsambyal_) May 31, 2022
6 UPSC attempts over.
3 times prelims failed.
2 times mains failed.
In my last attempt, yesterday I succumbed due to low score in interview. Missed by 11 marks. #upscresult
“And still I rise”. pic.twitter.com/m8FRcJGCWu
रिपोर्ट कार्ड की तस्वीरें भी की शेयर
रजत संब्याल ने अपने ट्वीट के अलावा अपने रिपोर्ट कार्ड और दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर खींची गई अपनी तस्वीर भी शेयर की है. उनके रिपोर्ट कार्ड में दिख रहा है कि उन्होंने कुल 942 अंक प्राप्त किए. जानकारी के मुताबिक, रजत जम्मू और कश्मीर के सांबा ज़िले में पैदा हुए हैं और जम्मू में पले-बढ़े हैं. उन्होंने चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है. इस बार उन्हें UPSC की परीक्षा में पास होने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन वो मात्र 11 अंकों से चूक गए. (Rajat Sambyal UPSC)
ट्विटर पर लोगों ने उनकी पॉजिटिविटी पर की सराहना
रजत के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें हिम्मत न हारने की सराहना दी. साथ ही उनकी एग्ज़ाम में सफ़लता न हासिल करने पर भी उनकी पॉज़िटिविटी की प्रशंसा की.
Aap ki vajah se hum logo ko motivation milta hai bhai
— SONU YADAV (@SONUYAD87779567) June 1, 2022
Hi….i m not personally know you…you not lose anything…aap yeah socho aapne kya gain Kiya like so much patience, writing skills, knowledge…yeah sab lyf bhaut kaam aayega…toh be positive
— Charu Arora (@CharuAr07689396) May 31, 2022
Dear Rajat I can understand how much efforts you have put & your knowledge will not go waste & success will come in different form for you.I was also not able to clear CSE but God has blessed me with success through MADE EASY&NEXT IAS.
— B.Singh (@Cmd_Madeeasy) June 1, 2022
If you wish you can join our academic team.
U r real hero sir, unbelievable consistentcy, Persistence and dedication.u deserve more than this.
— MANJIT KUMAR (@MANJITK16097131) May 31, 2022
No exam can judge the true worth of a person. Don’t think that you wasted your time. This knowledge and the whole experience will prove most valuable in building your future life. You won’t even miss it when you are most successful.
— Rita 🇮🇳 (@RitaG74) May 31, 2022
Saying from personal experience.
All the best!
ये भी पढ़ें: ये हैं ऐसी 15 गोल्डन टिप्स जिन्हें फ़ॉलो कर लिया तो UPSC इंटरव्यू क्रैक करना हो जाएगा आसान
रजत संब्याल की पॉज़िटिव सोच बताती है गिरने के बाद फिर उठकर चलते रहने का नाम ही ज़िंदगी है.