राज्य सभा सांसद और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता, अमर सिंह ने 64 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. 

The Week

अमर सिंह का पिछले कई महीनों से सिंगापुर में इलाज चल रहा था और वहीं उन्होंने आख़िरी सांसे ली.


Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, अमर सिंह लंबे समय तक समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे, 2017 में अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी से बर्ख़ास्त कर दिया था.  

अमर सिंह का जन्म, अलीगढ़ में 27 जनवरी, 1956 को हुआ था. उन्होंने St. Xavier’s College और University College of Law, कोलकाता से पढ़ाई की थी. 

एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें लंबे समय से किडनी से जुड़ी समस्याएं थीं. 

India.com

ट्विटर पर कई लोगों ने शोक़ जताया-