7 मई को रामपुर से 6 साल की एक बच्ची लापता हुई थी. गुमशुदगी के लगभग डेढ़ महीने बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसके आरोपी को ढूंढ निकाला है.


शनिवार रात को इसी आरोपी के एनकाउंटर में रामपुर के एसपी अजय पाल शर्मा ने नज़ील को 3 गोलियां मारी. 

TV9 भारतवर्ष की रिपोर्ट अनुसार, योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से अब तक अजय पाल 3027 एनकाउंटर कर चुके हैंं. इनमें 80 अपराधी मारे गए हैं और 850 अपराधी घायल हुए हैं.   

अपनी इस क़ाबिलियत की वजह से अजयपाल शर्मा को ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ भी कहा जाता है.


TOI की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बच्ची का शव बरामद कर लिया है और उसके परिजनों ने शव की पहचान कर ली है.  

हमारी शुरुआती जांच में पता चला कि नज़ील ने पीड़िता को अगवा करके रेप किया और हत्य कर दी. इसके बाद उसे पकड़ने के लिए टीम बनाई गई. हमने उससे हथियार और गोलियां भी बरामद किए हैं. 

-एसपी अजयपाल शर्मा

आरोपी अभी रामपुर ज़िला जेल के अस्पताल में है. 

अजयपाल को उनकी बहादुरी के लिए सोशल मीडिया ने भी सलामी दी- 

अजयपाल ने ट्विट करते हुए कहा,


‘मैं रेपिस्ट के खिलाफ़ लिए गए हमारे कदम पर सबके Support के लिए शुक्रिया कहता हूं. मुझे आज देश के अलग-अलग हिस्सों से 1000 से ज़्यादा फ़ोन कॉल आएं. मुझे अपनी टीम पर गर्व है.’