Rapido driver creepy WhatsApp texts to girl: आज कल ऑनलाइन कैब और बाइक्स बुक करना काफ़ी कॉमन है. लोग शहरों में अक़्सर आने-जाने के लिए Ola, Uber और Rapido जैसी सर्विस का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही, वो अपनी लोकेशन और फ़ोन नंबर भी शेयर करते हैं. हालांकि, कभी-कभी लोगों के एक्पीरियंस काफ़ी ख़राब रहते हैं. महिलाओं के लिए सुरक्षा के लिहाज़ से भी कई बार ये सर्विस सेफ़ महसूस नहीं होतीं. (Rapido safe or not)
ऐसी ही एक घटना हाल ही में घटी है. एक महिला ने दावा किया कि Rapido ड्राइवर ने उसे ग़लत तरह के मैसेज भेजे हैं, जिसे उसने WhatsApp के जरिए अपना लोकेशन शेयर किया था. Twitter पर ‘husnpari’ नाम की एक यूज़र ने ड्राइवर के चैट के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जो तेज़ी से वायरल हो रहा है. (Rapido woman passenger tweet viral)
स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि ड्राइवर ने रात क़रीब 1.30 बजे लड़की को मैसेज किया था. उसने लिखा, ‘हेलो, सो गए…. सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी डीपी देख के और आवाज़ की वजह से आया था… वरना लोकेशन बहुत दूर था, बिल्कुल नहीं आता…. और हां एक बात मैं भैया वैया नहीं हूं न’
Rapido driver creepy WhatsApp texts to girl
इस ट्वीट के बाद लोगों ने भी सोशल मीडिया पर अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर किया.
Rapido is no more safe these days
— Simran Kaur (@HR_Unplugged_) March 14, 2023
.@narendramodi , .@AmitShah , .@nitin_gadkari जी, हम लोग यहाँ क्या किसी का बलात्कार, अपहरण या हत्या होने का इंतज़ार कर रहे है?
— Gyan Jara Hatke (@gyanjarahatke) March 15, 2023
जब potential crime सामने दिख रहा है, तो पहले ही चीजो को ठीक क्यों नहीं किया जा रहा ?
.@regards_rishi
it’s so so heartbreaking but what’s worse is that it’s so unsurprising , the way we have to deal w this shit every single day fills me w so much rage
— Nitya (@tfnits) March 12, 2023
Sucks so much that this happens and u had to deal w this ugh 😭
— Vedant Lamba (@vedulamba) March 14, 2023
What the actual fuck??
— Animesh (@animeshgole) March 14, 2023
What the actual fuck this is so creepy
— sadshawarma (@idkshitman19) March 14, 2023
@rapidobikeapp look at this and do something!!!! So sorry you had to go through this, it’s so disgusting
— sanj (@sanjanaasf) March 14, 2023
बता दें, इस ट्वीट के वायरल होने के बाद रैपिडो केयर्स ने भी सफ़ाई पेश की है. कंपनी ने कहा, ‘इस बारे में जानकर हमें काफी निराशा हुई. कैपटन में प्रोफ़ेशनलिज़्म की कमी है. इस घटना को लेकर हम माफ़ी मांगते हैं. ज़रूर कार्रवाई की जाएगी.’
Hi, it is extremely disappointing for us to learn about the captain’s lack of professionalism and we are apologetic about the same. (1/2)
— Rapido Cares (@RapidoCares) March 15, 2023
साथ ही, कंपनी ने यूज़र से अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और राइडर की आईडी की डिटेल भी मांगी.
क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है? हमें कमेंट्स में बताएं.
ये भी पढ़ें: जानिए, हवाई फ़ायरिंग के बाद उस गोली का क्या होता है?