Richest CM Chief Ministers List: एसोसिएशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक रिफ़ॉर्म (ADR) की रिपोर्ट्स जारी हुई हैं. जिसमें बतौर भारत के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के इलेक्शन एफिडेविट (Election Affidavit) की जांच की गई. जांच के रिपोर्ट्स सामने आई और पता चला कि 29 क़रीबन 97% मुख्यमंत्री के पास करोड़ों की संपत्ति है.

जिसमें से सबसे पहले नंबर पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी हैं. जिनके पास चल और अचल 510 करोड़ की संपत्ति है. चलिए आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उन मुख्यमंत्रियों के नाम और संपत्ति बताते हैं, जिनके नाम रिपोर्ट्स में निकलकर आए हैं. (Richest CM Chief Ministers)

ये भी पढ़ें: Then Vs Now: इन 15 तस्वीरों में देखिये राजनीति में क़दम रखने से पहले कैसे दिखते ये राजनेता

आइए बताते हैं भारत के मुख्यमंत्रियों और उनकी संपत्ति के बारे में (Richest CM Chief Ministers List)

इनमें 28 राज्य के मुख्यमंत्री हैं और दो केंद्र शासित प्रदेश(दिल्ली और पुडुचेरी) के भी मुख्यमंत्री हैं. जिनका नाम अरविंद केजरीवाल (संपत्ति- 3 करोड़ रुपये) और एन रंगासामी हैं.

हाल ही में, ADR ने रिपोर्ट्स के अनुसार, 30 में से 13 यानी (43%) मुख्यमंत्री ने अपने एफ़िडेविट में अपहरण (Kidnapping), हत्या के प्रयास (Attempt to Murder), हत्या (Murder) और गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, गंभीर आपराधिक मामले गैर-ज़मानती अपराध है. जिनमें पांच साल से ज़्यादा की कैद है.

Richest CM Chief Ministers List

News18

एसोसिएशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक रिफ़ॉर्म ADR क्या है?

nagalandpost

एसोसिएशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक रिफ़ॉर्म की शुरुआत 1999 में हुई थी. जिसे IIM अहमदाबाद और बैंगलोर के कई प्रोफ़ेसर्स ने मिलकर शुरू किया था. उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में PIL (Public Interest Litigation) की याचिका दायर की थी. इस माध्यम से वो देश के लोगों को चुनाव लड़ने वाले नेताओं के अपराध, एजुकेशनल बैकग्राउंड और धन के बारे में बताना चाहते थे. ताकि नेता और पब्लिक के बीच पारदर्शिता क़ायम रहे.

अमीर मुख्यमंत्रियों की संपत्ति (Richest Chief Ministers Of India)

1: जगन मोहन रेड्डी

2- पेमा खांडू

3- नवीन पटनायक

4- नेफ़्यू रियो 

5-  एन रंगासामी 

6- योगी आदित्यनाथ 

ये भी पढ़ें: भारत के ये 12 मशहूर नेता पहले कैसे दिखते थे और अब कैसे दिखने लगे हैं? इन तस्वीरों में देख लीजिये

7- एन. बिरेन सिंह 

8- एमएल खट्टर 

9- पिनराई विजयन

10- ममता बनर्जी