रेल मंत्री पीयूष गोयल ने RPF जवान इंदर सिंह यादव को सम्मानित करने का ऐलान किया है. RPF के जाबांज़ जवान ने अपनी जान जोख़िम में डाल कर चलती ट्रेन में 4 महीने की बच्ची को दूध पहुंचाया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते देख रेल मंत्री ने जवान को सम्मानित करने का निर्णय लिया. 

क्या है पूरी घटना? 

श्रमिक स्पेशल ट्रेन में हसीन हाशमी नामक महिला बेलगाम से गोरखपुर का सफ़र कर रही थी. इस दौरान उसकी 4 महीने की बच्ची भूख से तड़प रही थी. महिला को पिछले स्टेशनों में दूध नहीं मिल पाया था. इसलिये उसने भोपाल स्टेशन पर जवान से बच्ची के लिये दूध लाने की अपील की. महिला की परेशानी को समझते हुए वो जल्दी से दुकान पर दूध लाने के लिये पहुंच गये.  

जब तक वो दूध लेकर पहुंचते ट्रेन प्लेटफ़ॉर्म से चल दी थी. इंदर सिंह ने जब देखा कि ट्रेन चल दी है, तो वो जल्दी से ट्रेन के पीछे भागे और मां को दूध का पैकेट थमा दिया. देश के सिपाही की मानवता देख महिला जब अपने गांव आलमपुर जिला बहराइच पहुंची, तो उसने सोशल मीडिया पर इंदर सिंह का वीडियो पोस्ट करते हुए उन्हें शुक्रिया कहा. इसके अलावा प्लेटफ़ॉर्म के सीसीटीवी में भी पूरी घटना कैद हो गई थी. 

मानवता का परिचय देने वाले ऐसे जवानों को सम्मानित भी करना चाहिये. सलाम 

News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.