Russia-Ukraine War: पिछले कुछ दिनों से यूक्रेन और रूस के बीच घमासान मचा हुआ है. इन दो देशों के बीच बढ़ते टेंशन को देखते हुए ‘तीसरे विश्व युद्ध’ के संकेत मिल रहे हैं. रूस के राष्ट्रपति पुतिन द्वारा सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद रूसी सेना ने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले शुरू कर दिए हैं. इसके जवाब में यूक्रेन ने भी रूसी सेना को करारा जवाब देना शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी ओर रूस के कई शहरों में अब युद्ध के ख़िलाफ़ प्रदर्शन भी शुरू हो गये हैं. लोग सड़कों पर उतारकर ‘Stop The War’ के नारे लगा रहे हैं. इस दौरान पुलिस ने युद्ध विरोधी और विरोध प्रदर्शनों में शामिल 1,700 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें: चलता-फिरता लग्ज़री हाउस है पुतिन का 750 करोड़ रुपये का Yacht, 12 फ़ोटोज़ में देखिए इसकी एक झलक

republicworld

यूक्रेन एक छोटा सा देश है, जबकि रशिया एक सुपरपावर के तौर पर जाना जाता है. यही कारण है कि दुनिया के अधिकतर देश यूक्रेन के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं और पुतिन की इस करवाई का कड़ा विरोध कर रहे हैं. ब्रिटेन, अमेरिका और जर्मनी समेत कई अन्य देश रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा चुके हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच यूक्रेनी सेना और यूक्रेनी नागरिकों की बहादुरी की कई शानदार तस्वीरें सामने आ रही हैं. (Russia-Ukraine War)

1- यूक्रेनी सेना द्वारा आम नागरिकों को दी जा रही ‘बेसिक कॉम्बैट ट्रेनिंग’ के दौरान युद्ध प्रशिक्षण लेती 79 वर्षीय Valentyna Konstantynovska.

financialexpress

2- Joint Forces Operation के दौरान एक यूक्रेनी सैनिक अपने कंधे पर NLAW एंटी टैंक हथियार ले जाता हुआ.

indiatimes

3- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन में ‘सैन्य अभियान अधिकृत’ करने के बाद रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में विरोध करते लोग.  (Russia-Ukraine War)

abcnews

4- राजधानी कीव में रूसी आक्रमणकारियों के खतरे से अपने देश को बचाने की ख़ातिर यूक्रेनी नागरिक सैन्य अभ्यास में भाग लेते हुये. 

financialexpress

5- यूक्रेनी नागरिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से युद्ध विराम की मांग करते हुये.

indianexpress

6- रूसी सेना को करारा जवाब देने के लिए तैयार यूक्रेनी सेना का एक जवान.

financialexpress

7- रूसी सेना के हमले के जवाब में मोर्टार दागता यूक्रेनी सेना का एक जवान.

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War)

navbharattimes

8- यूक्रेनी सेना का एक जवान नियंत्रण रेखा पर एक बुज़ुर्ग महिला की मदद करता हुआ. 

indiatvnews

9- पूर्वी यूक्रेन में यूक्रेनी सेना के जवान सड़क पर घर को लौटती एक महिला को सुरक्षा देते हुये.

livemint

10- रूसी आक्रमण के बीच दर्जनों यूक्रेनी नागरिक अपने देश को बचाने के लिए सेना में हो गये शामिल. 

dw

11- ‘रूस-यूक्रेन युद्ध’ के बीच एक जर्नलिस्ट अपनी ड्यूटी निभाते हुए.  

edition

12- ‘रूस-यूक्रेन युद्ध’ के बीच रूसी सैनिक का विरोध करती एक यूक्रेनी महिला.

theprint

13- रूसी सेना ने जब यूक्रेन के Black Sea में स्थित Snake Island पर हमला किया तो इसकी रक्षा में तैनात 13 यूक्रेनी सैनिकों ने रूसी जहाज़ को ललकारते हुये कहा ‘Russian warship, go fuck yourself’. इसके बाद वो सभी मारे गए. 

14- यूक्रेन के साथ युद्ध रूस का अपमान है’ रूस के ट्रेड यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स की सह-अध्यक्ष रूसी हमले का विरोध करती हुईं.

reddit

15- यूक्रेन की सेना के साथ वॉर ट्रेनिंग लेती हुई एक यूक्रेनी महिला.

ft.com

16- यूक्रेन-रूस युद्ध’ के बीच पुतिन से इस्तीफ़े की मांग को लेकर मास्को में विरोध कर रहे शख़्स को हिरासत में लेती पुलिस. 

buzz

17- रूस की राजधानी मॉस्को में जनता सड़कों पर उतर आई है, जो कह रही है- ‘No War’

उम्मीद करते हैं कि ये वॉर जल्द ख़त्म हो और दोनों देशों के लोग फिर से ‘शांति व सुकून’ से रह सकें. (Russia-Ukraine War)