दुनिया भर में कल ईद उल-अज़हा(Eid al-Adha) यानी बकरीद का त्योहार मनाया गया. इसे बलिदान का पर्व कहा जाता है. कोरोना महामारी के बीच भी मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही. महामारी के मद्देनज़र लोगों ने कोरोना गाइडलाइंस का ध्यान रखते हुए ईद मनाई. कई मस्जिदों में लोग नमाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते मास्क पहने हुए दिखे.
तस्वीरों में देखिए कि देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बकरीद किस तरह मनाई गई.
1. फ़िलिस्तीनी की एक महिला अल-अक्सा मस्जिद में ईद के मौक़े पर अपने परिवार की सेल्फ़ी लेते हुए.
ये भी पढ़ें: ईद और चौदहवीं का चांद के अलावा ये 8 तरह के चांद और भी होते हैं, जानना चाहते हो कौन-कौन से?
2. ड्रोन से ली गई इस्तांबुल की फ़ातिह मस्जिद की एक एरियल फ़ोटो.
ये भी पढ़ें: इन 20 तस्वीरों में कीजिये आगरा की ख़ूबसूरत ‘मोती मस्जिद’ का दीदार, देखकर सुकून मिलेगा
3. बोस्निया के लोग सुबह की नमाज पढ़ने के बाद एक-दूसरे को ईद की बधाई देते हुए.
4. गुरुग्राम के Laser Valley Ground में लोगों ने मास्क लगाकर ईद की नमाज़ अदा की.
5. बगदाद में बकरीद के मौक़े पर एक सड़क पर नमाज़ अदा करती महिलाएं.
6. मिस्र में ईद की ख़ुशियां मनाती एक बच्ची.
7. इथोपिया के हवासा में गीत गाकर ईद सेलिब्रेट करते कुछ युवा.
8. फ़िलिस्तीन में ईद की प्रार्थना के बीच एक बच्ची गुब्बारे से खेलते हुए.
9. कोलकाता की नखोदा मस्जिद में ईद पर प्रार्थना करते लोग.
10. आयरलैंड में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद की नमाज अदा की गई.
11. सीरिया के शरणार्थी कैंप में ईद का त्यौहार मनाते कुछ बच्चे.
12. सूडान में अल-फ़राह स्क्वायर में ईद की नमाज पढ़ते श्रद्धालू.
13. रूसी मुसलमान ईद की नमाज़ पढ़ते हुए.
14. इस बार कोरोना महामारी के चलते दिल्ली की जामा मस्जिद में सन्नाटा रहा, लोग यहां भारी मात्रा में एकत्र न हों इसके लिए पुलिस को तैनात किया गया था.
15. अफ़गानिस्तान में ईद के दिन मस्जिद के बाहर रौनक नज़र आई.
16. तुर्की की Grand Camlica मस्जिद में ईद की नमाज़ पढ़ते लोग.
17. रोमानिया का एक परिवार ईद की ख़ुशियों को तस्वीरों में कैद करते हुए.
18. अमृतसर की खैरुद्दीन मस्जिद में ईद के मौके़ पर नमाज पढ़ते लोग.
People offer namaz at Khairuddin Masjid in Amritsar, Punjab to mark #EidAlAdha pic.twitter.com/Etp2jIvtVa
— ANI (@ANI) July 21, 2021