Sex Recognised as Sport in Sweden: प्यार भले ही खेल ना हो मगर Sex है. अपने देश में नहीं, बल्क़ि स्वीडन में. इस यूरोपीय देश में अब सेक्स (Sex) को खेल के रूप में पहचान मिल गई है. स्वीडन सेक्स को खेल के रूप में रजिस्टर करने वाला पहला देश बन गया है. साथ ही, स्वीडन पहली ‘यूरोपियन सेक्स चैंपियनशिप’ (European Sex Championship) की मेज़बानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
यूरोपियन सेक्स चैंपियनशिप 8 जून, 2023 से शुरू होगी, जो कई हफ़्तों तक चलेगी. इसमें प्रतिभागियों को हर दिन छह घंटे तक प्रतिस्पर्धा करनी होगी. इस समय के दौरान, प्रतिभागियों के पास अपने संबंधित मैचों या गतिविधियों में शामिल होने के लिए लगभग 45 मिनट से एक घंटे का समय होगा.
Sex Recognised as Sport in Sweden
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक इस चैंपियनशिप के लिए अलग-अलग देशों के 20 प्रतिभागियों ने आवेदन किया है.
European Sex Championship
जज और ऑडियंस मिल कर बनाएंगे विजेता
यूरोपीय सेक्स चैंपियनशिप के विजेताओं का निर्धारण तीन जज और ऑडियंस की रेटिंग्स को मिला कर किया जाएगा. इसमें 30 फ़ीसदी वेटेज जज के वोट्स का होगा, जबकि 70 फ़ीसदी वोट जनता की रेटिंग्स से तय होंगे.
बता दें, सेक्स चैंपियनशिप के प्रतियोगी 16 विषयों में प्रतिस्पर्धा करेंगे, जिनमें Seduction, ओरल सेक्स, पेनिट्रेशन, मसाज, अपीयरेंस, मोस्ट एक्टिव कपल वगैरह शामिल हैं.
स्वीडिश फ़ेडरेशन ऑफ़ सेक्स के अध्यक्ष Dragan Bratych के अनुसार, सेक्स को एक खेल के रूप में मान्यता देने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलेगा.
अब इस ख़बर के आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग ख़ुशी से उछले जा रहे हैं. कुछ तो मान ही लिए हैं कि वो पार्टिसिपेट कर लिए तो सेक्स प्रतियोगिता की ट्रॉफ़ी अपने नाम कर लेंगे.
Finally i can win something as RCB Fan
— Verot Choli (@VerotCholi) May 31, 2023
may I know the registration process? Asking for a friend (cos he don't use twitter)..
— 133* 𓃵 (@133_NotOut) May 31, 2023
Only sport am good at. pic.twitter.com/2Eoze3eN2H
— ± (@VKcertifyd) May 31, 2023
Live telecast where?
— Aryan 45 🇮🇳 (@Iconic_Rohit) May 31, 2023
Let's participate boys!
— P (@CuleFromCampnou) May 31, 2023
Meanwhile Johny sins: pic.twitter.com/W2cwsIJeBP
— Priyanshu kumar (@DAREANSHU) May 31, 2023
कहीं आप भी तो पार्टिसिपेट करने का नहीं सोच रहे हैं?
ये भी पढ़ें: सनी लियोन एक्ट्रेस ही नहीं एक सफ़ल बिज़नेस वुमन भी हैं, इन 10 बिज़नेस से करती हैं करोड़ों की कमाई