जॉर्ज फ़्लॉयड की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के बाद पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी के साथ कुछ लोग #AllLivesMatter का नारा भी दे रहे हैं और कुछ फ़्लॉयड का आपराधिक रिकॉर्ड ढूंढ रहे हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, एक बेहद असंवेदनशील चैलेंज सामने आया है. कुछ लोग जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत की कॉपी कर रहे हैं.  

Twitter

The Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, Snapchat, Facebook और Instagram Stories पर कुछ Teenagers ने तस्वीरें, वीडियो डाले. Facebook और Instagram ने इन यूज़र्स द्वारा इस्तेमाल किये गये हैशटैग को ब्लॉक कर दिया है.

इस सिलसिले में Change.org पर एक पिटिशन भी शुरू किया गया था.  

change.org

इस चैलेंज में एक हाई स्कूल के कुश्ती के कोच ने भी हिस्सा लिया, जिसे बाद में फ़ायर कर दिया गया. इस शख़्स के अलावा अलग-अलग आयु वर्ग के कई लोगों ने इस शर्मनाक चैलेंज में हिस्सा लिया. 

ट्विटर की प्रतिक्रिया-