Smoking Population Of Countries: सिगरेट (Cigarette) पीने वाले अपने को हलके में ना लें. भारत में तो ख़ासतौर से (Smokers In India). क्योंकि, ये अगर चाहें तो अपने दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकते हैं. ये कोई मज़ाक नहीं है. देश में सिगरेट पीने वालों की तादाद मोदी जी की सरकार बनाने वालों से ज़्यादा है (Tobacco Use Among Indians). सिर्फ़ अपने देश में ही नहीं, बल्क़ि पूरी दुनिया में एक बड़ी आबादी सिरगेट फूंकने में बिज़ी है. मगर सवाल ये है कि आख़िर अलग-अलग देशों में कितने लोग सिगरेट पीते हैं? (Smoking Population Of World)

World of Statistics के मुताबिक, सिगरेट पीने वालों की तादाद दुनिया में बहुत ज़्यादा है. ऐसे में आइए देखते हैं कि किस देश में सिगरेट पीने वालों की तादाद सबसे ज़्यादा है और किन देशों में बाकियों की तुलना में कम- (Women Smokers In India)

Smoking Population Of Countries

1- आइसलैंड में सिगरेट पीने वालों की संख्या दुनिया में सबसे कम है. यहां महज़ 12 फ़ीसदी पुरुष ही सिगरेट पीते हैं. वहीं, सिगरेट पीने वाली महिलाएं भी 12 प्रतिशत हैं.

2- ऑस्ट्रेलिया में भी लोग कम ही फूंकते हैं. यहां सिगरेट पीने वाले आदमी क़रीब 16 फ़ीसदी हैं. जबकि, लगभग 13 फ़ीसदी महिलाएं सिगरेट पीती हैं.

3- अमेरिका में आपको क़रीब 28 फ़ीसदी सिगरेटबाज़ पुरुष मिलेंगे. वहीं, 18 प्रतिशत महिलाएं भी सिगरेट पीती हैं.

4. जापान में 30 फ़ीसदी पुरुष और 10 प्रतिशत महिलाएं सिगरेट पीती हैं.

5. सिगरेट पीने के मामले में पाकिस्तान ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है. यहां क़रीब 33 फ़ीसदी पुरुष इसका नशा करते हैं. क़रीब 7 प्रतिशत महिलाएं भी सिगरेट पीती हैं.

6. फ़्रांस में सिगरेट के शौक़ीन पुरुषों की संख्या 35 प्रतिशत है. वहीं, क़रीब 32 फ़ीसदी महिलाएं भी सिगरेट पीती हैं.

7. रूस में 41 प्रतिशत पुरुष सिगरेट पीते हैं. वहीं, महिलाएं क़रीब 13 फ़ीसदी ही हैं.

8. भारत में सिगरेट पीने वाले पुरुषों की संख्या काफ़ी ज़्यादा है. यहां क़रीब 41 फ़ीसदी पुरुष सिगरेट पीते हैं. वहीं, महिलाओं की बात की जाए तो देश में क़रीब 13 प्रतिशत महिलाएं सिगरेट पीती हैं. इस मामले में रूस-भारत जोड़ीदार हैं.

9. चाइना में 49 फ़ीसदी पुरुष सिगरेट के लती हैं. वहीं, सिगरेट पीने वाली महिलाओं की संख्या काफ़ी कम है. क़रीब 1.7 प्रतिशत चाइनीज़ महिलाएं ही इसकी लती हैं.

10. बांग्लादेश में क़रीब 52 फ़ीसदी मर्द सिगरेट के लती हैं. वहीं, सिगरेट पीने वाली महिलाओं की संख्या 17 फ़ीसदी है.

आप कहीं सिगरेट तो नहीं पीते? अगर पीते हैं तो तुरंत से पहले छोड़ दें. फालतू रंगबाज़ी के चक्कर में कहीं फेफड़े फ़ट के फ़्लावर ना हो जाएं.

ये भी पढ़ें: दुनिया के 10 सबसे महंगे सिगार की कीमत जान कर आपके कान से धुआं निकल जाएगा