साल की शुरुआत में ही Snapchat के CEO, Evan Spiegel ने कुछ ऐसा कर डाला है कि ‘बेस्ट बॉस’ का ख़िताब उन्हें दे दिया जाना चाहिए. उन्होंने अपने कर्मचारियों को शानदार New Year पार्टी देने के लिए 26 करोड़ ख़र्च कर डाले हैं. दुनिया भर के Snapchat कर्मचारी इस शानदार पार्टी के लिए लॉस एंजेलेस आये थे.
इस पार्टी के लिए उन्होंने माइक्रोसॉफ़्ट थिएटर और मिशेलिन स्टार Wolfgang Puck रेस्टोरेंट बुक किया था. इस पार्टी में लज़ीज़ पकवान, मज़ेदार गेम्स समेत सब कुछ मौजूद था. इतना ही नहीं, इस पार्टी में परफ़ॉर्म करने खुद रैप स्टार Drake आये थे. पार्टी में क़रीब 5,000 मेहमान शामिल हुए थे.
27 वर्षीय Evan Spiegel करोड़पति हैं. उनके पास 3.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. खैर, करोड़पति तो दुनिया में बहुत हैं, लेकिन ऐसी पार्टी देने के लिए बड़ा दिल होना भी ज़रूरी है.
हम तो यही कहेंगे कि बॉस हो, तो ऐसा!