19 दिसंबर को लखनऊ से गिरफ़्तार किए गए लगभग 200 लोगों में सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस वर्कर सदफ़ जाफ़र भी थीं. सदफ़ एक प्रोटेस्ट साइट पर थीं और फ़ेसबुक लाइव कर रही थीं. साइट पर जली बस, बाइक देखी जा सकती है. इसी दौरान एक महिला पुलिसकर्मी आती हैं और सदफ़ को भी हिरासत में ले लिया जाता है.
वीडियो देखकर और वीडियो के ऑडियो से ये ज़ाहिर होता है कि सदफ़ वहां प्रोटेस्ट ख़त्म होने के बाद पहुंची थीं.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्विटर पर एक वीडियो द्वारा सदफ़ जफ़र की गिरफ़्तारी संबंधी जानकारी दी-
#CAAProtest के दौरान सदफ़ जफ़र की गिरफ़्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक पूर्वी @lkopolice का आधिकारिक वक्तव्य: #UPPolice pic.twitter.com/cswcdDH9ns
— UP POLICE (@Uppolice) December 22, 2019
सदफ़ की बहन, नाहिद वर्मा ने पुलिस की बात को नकारते हुए कहा,
मीरा नायर की ‘A Suitable Boy’ के कास्ट का हिस्सा हैं सदफ़ जाफ़र. मीरा ने ट्विटर पर सदफ़ की रिहाई की मांग की.
This is our India now – Appalling: our #SuitableBoy actress, Sadaf Jafar, beaten and jailed for peaceful protest in Lucknow! Join me in demanding her release https://t.co/RPxOfYjZ75
— Mira Nair (@MiraPagliNair) December 22, 2019
एक अन्य वीडियो में सदफ़ पुलिस पर सवाल भी कर रही हैं कि वो हिंसा करने वालों पर एक्शन क्यों नहीं ले रहे
सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स ये दावा कर रहे हैं कि सदफ़ को पुलिस ने टॉर्चर भी किया है. पुलिस ने कहा है कि वो गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ कोर्ट में अपील कर सकती हैं.