मां भक्त बेटे के कई क़िस्से आपने सुने ही होंगे. मां के प्रति बच्चों का अलग प्रेम होता है.


ब्राज़ील के एक बेटे का प्यार अपनी मां के लिए इतना ज़्यादा बढ़ गया कि उसने अपनी 60 साल की मां का भेस बनाया. किसी ऐसे-वैसे काम के लिए नहीं बल्कि अपनी मां को ड्राइविंग टेस्ट पास करवाने के लिए.  

देश के Porto Vehlo क्षेत्र की Maria Schiave 3 बार ड्राइविंग टेस्ट में फ़ेल हो चुकी थीं. इसके बाद उनके बेटे Heitor ने मामला अपने हाथ में लिया.


43 वर्षीय Heitor ने बीते मंगलवार को अपनी मां का भेस बनाया और ‘मां’ बनकर चौथी बार ड्राइविंग टेस्ट दिया.  

पूरे मेकअप, नेलपेंट लगाकर, ब्लाउज़ और स्कर्ट पहनकर वो ड्राइविंग टेस्ट देने पहुंचे. उन्होंने लोगों को मूर्ख बना ही दिया था पर उनका प्लान उल्टा पड़ गया जब टेस्ट लेने वाले को शक़ हुआ. 


Daily Mail की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, Rondonia State Traffic Department के एक Examiner, Aline Mendonca ने पुलिस को बताया, 
‘उनका भेस सामान्य नहीं लग रहा था पर क्योंकि मैंने 5वें कैंडिडेट का टेस्ट ख़त्म किया था तो मेरा उस तरफ़ थोड़ा कम ध्यान था. जब मैं कार में उनके बगल में बैठा तो मुझे यक़ीन हो गया कि औरत के भेस में कोई आदमी है.’ 

Aline ने उससे आईडी मांगी और इसके बाद जल्द ही पता चल गया कि वो कौन हैं. इसके बाद Aline ने पुलिस को बताया.


सोशल मीडिया पर Heitor की कोशिशों की कुछ लोगों ने तारीफ़ की और कुछ लोगों ने उन्हें लताड़ा.