पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला सब-डिवीजन के एक गांव में कथित तौर पर एक बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे पर उसका बलात्कार करने का आरोप लगाया है.

70 वर्षीय महिला ने बीते शुक्रवार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि पिछले दो सालों से उसका बेटा उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है. पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला के चार बेटे और तीन बेटियां हैं. महिला ने बताया कि उसके पति के देहांत के बाद वो अपने छोटे बेटे के साथ रहती थी क्योंकि उसके बाकी सारे बेटे शादी-शुदा हैं. हालांकि, उसके सबसे छोटे बेटे की अभी शादी नहीं हुई है. इसके साथ ही महिला ने बताया कि उसका 45 साल का बेटा पिछले दो साल से शराब के नशे में उसका बलात्कार कर रहा था.
पहले शिकायत न करने की वजह पूछने पर, महिला ने बताया कि परिवार की बदनामी न हो इसलिए इतने वक़्त से वो चुप थी. लेकिन जब उसने अपनी बेटी को इस बारे में बताया, तो बाकी बेटों और बेटियों ने पुलिस कंप्लेंट करने की सलाह दी.
पुलिस का कहना है कि बुज़ुर्ग महिला की शिकायत के आधार पर उसके बेटे पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है, हालांकि अभी वो फ़रार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.