South African Township Boys Spin Bikes: जिस तरह से 15 साल के Mzwakhe Ngwenya “Wheelz N Smoke” एरेना पर साइकिल स्टंट करते हैं. दक्षिण अफ़्रीका में Mzwakhe जैसे कई किशोर हैं, जो अपराध से बचने के लिए साइकिल का सहारा ले रहे हैं.

South African Township Boys Spin Bikes
Image Source: DW

पुरानी साइकिल से कमाल

इस साइकिल को मजोखे ने बड़ी ही मुश्कि़ल से तैयार किया है. उन्होंने इसे बनाने के लिए अलग-अलग दुकानों से अलग-अलग पुर्जे ख़रीदे. जोहानिसबर्ग के रहने वाले मजोखे किसी तरह से साइकिल पर स्टंट करके अपराध की दुनिया से दूर रहना चाहते हैं. (South African Township Boys Spin Bikes)

South African Township Boys Spin Bikes
Image Source: DW

कोरोना का ‘उपहार’

कोरोना माहमारी के दौरान मजोखे की ज़िंदगी में साइकिल ज़रूरी हो गई. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जब हर कोई घर पर था. तब जोहानिसबर्ग के Kahlehong इलाक़े में एक क्लब ने बाइकिंग की शुरुआत की.

South African Township Boys Spin Bikes
Image Source: zawya

पहियों पर ख़ुशी

मजोखे Seven K Stunt Bicycle Foundation क्लब के सदस्य हैं और यहां उनके जैसे अन्य किशोर साइकिल पर स्टंट करते हैं. इसके ज़रिये इलाक़े में रहने वाले माता-पिता अपने बढ़ते बच्चों के किसी तरह के अपराध के शामिल होने की चिंता से दूर हो जाते हैं.

South African Township Boys Spin Bikes
Image Source: DW

स्टंटबाज बच्चे

कार स्टंट की जगह इस महीने इन बच्चों को साइकिल पर स्टंट दिखाने का मौक़ा मिला. उन्होंने करतबों से दर्शकों का दिल जीत लिया.

South African Township Boys Spin Bikes
Image Source: DW

एक ख़ुशी का पल

मजोखे “Revved up Sunday” पर साइकिल को स्पिन करते दिखाकर बहुत ख़ुश हुए. वे कहते हैं,

हम अपने क्षेत्र से बाहर निकल सकते हैं और इतने लोगों के सामने स्टंट दिखा सकते हैं. ये जानकर बहुत अच्छा लगा.

South African Township Boys Spin Bikes
Image Source: DW

आगे कहते हैं,

मुझे ख़ुशी है कि, अब हम भीड़ के सामने साइकलिंग कर रहे हैं. हम अब न केवल अपनी बस्ती में स्पिनिंग करते हैं, बल्कि अब हम अन्य लोगों द्वारा देखे जा सकते हैं. मैंने 2016 में एक दोस्त के परिचय के बाद स्पिनिंग शुरू की थी.

South African Township Boys Spin Bikes
Image Source: voanews

स्पिनिंग या ड्रिफ़्टिंग, एक बाइक या कार में एक तकनीक है जहां आप अपने साइकिल के पिछले टायरों पर पूरा ज़ोर देते हुए आगे के टायर को हवा में उठाते हैं और उसी धुरी पर चारों तरफ़ घूमते हैं. Ngwenya, अपनी दादी और चाचा के साथ रहता है उसने तीन नहीने तक अपने स्कूल के लिए मिलने वाले खर्चे को बचाया और स्पेयर पार्ट्स से अपनी बाइक बनाई, जिसमें 2,500 Rand ($ 137) खर्च हुए हैं.

South African Township Boys Spin Bikes
Image Source: dailymaverick

आपको बता दें, मजोखे डेनिम शॉर्ट्स और एक फ़्लॉपी बैंगनी टोपी पहने हुए, वो एक बड़े धातु के डिब्बे की ओर तेज़ी से पैडल मारता है फिर उसी धुरी पर अपनी साइकिल को चारों ओर घूमाता है. इस स्टंट को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ती है.