इंटरनेट पर आए दिन जानवरों से जुड़ी कुछ न कुछ ख़बरें या तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं. इन्हें देखकर कभी अच्छा महसूस होता है तो कभी ख़राब. ठीक ऐसा ही रविवार को दक्षिण कैरोलिना समुद्र तट पर घूमते हुए वॉलेंटियर्स के साथ हुआ. इन्होंने Kiawah Island पर समुद्र के किनारे एक सफ़ेद रंग के कछुए को देखा. 

इसकी तस्वीर Town of Kiawah Island के फ़ेसबुक अकाउंट से शेयर क गई है. कछुए का सफ़ेद रंग Leucism नामक एक आनुवांशिक स्थिति के कारण है. इसकी वजह से जानवरों का शरीर का रंग प्रभावित होता है. 

उन्होंने कैप्शन में लिखा,

आज सुबह, हमारे Kiawah Island के ज़ोन 8 द्वीप पर आख़िरी घोंसले # 338 में कुछ ऐसा मिला, जिसे देखकर वॉलेंटियर्स चकित रह गए. जब उन्होंने घोंसले में सफ़ेद कछुआ देखा. Leucism एक ऐसी कंडीशन है जिसमें जानवरों में पिगमेंटनेशन काफ़ी कम होता है. ये ऐल्बिनिज़म कंडीशन से काफ़ी अलग है क्योंकि जो जानवर एल्बिनो से ग्रसित होते हैं उनके शरीर में पिगमेंट पूरी तरह से ख़त्म हो जाता है, जिससे उनकी लाल या गुलाबी आंखें पूरी तरह से सफ़ेद हो जाती हैं.

सोशल मीडिया पर ये पोस्ट काफ़ी वायरल हो चुकी है. लोग कछुए की ख़ूब तारीफ़ भी कर रहे हैं.

अब तक इस पोस्ट को 500 से ज़्यादा शेयर्स मिल चुके हैं.