Specially Abled Suraj Inspiring Story In Hindi: हमारे समाज में आज भी दिव्यांग जनों को शारीरिक और मानसिक रूप से कमज़ोर माना जाता है. उन्हें बहुत से सेक्टर्स में जॉब नहीं मिलती. यहां तक की पढ़ाई में सक्षम होने के बावजूद भी लोग उन्हें नीचा ही दिखाते हैं. बेशक़ उनके लिए इन परिस्थितियों का सामना करना बहुत ही मुश्किल होता होगा. लेकिन नामुमकिन नहीं. इसका सबसे सटीक उदाहरण हैं, नागपुर के सूरज. आंखों में IAS का सपना लिए, बेचते हैं समोसे. जानिए उनकी इंस्पायरिंग कहानी-

ये भी पढ़ें: पंडित जी किचन: मेरठ में दिव्यांग चला रहे हैं ये रेस्टोरेंट, जिन्हें ज़रूरत है हमारे सपोर्ट की

आइए बताते हैं आपको सूरज की इंस्पायरिंग कहानी (Specially Abled Suraj Inspiring Story In Hindi)-

यूट्यूब के पॉपुलर फ़ूड ब्लॉगर गौरव वसान ने कुछ समय पहले नागपुर के दिव्यांग सूरज का वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें सूरज गरमा गरम समोसे मात्र 15/- प्लेट बेच रहे थे. इस वीडियो में सूरज बहुत ही अच्छी इंग्लिश बोलते नज़र आ रहे थे. जिससे ये तो साफ़ हो गया कि उन्होंने बहुत पढ़ाई की है. बस उन्हें नौकरी नहीं मिली.

Indian Express

व्हीलचेयर पर समोसा बेच रहे सूरज ने नागपुर यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ़ साइंस की डिग्री हासिल की है. लेकिन उन्हें नौकरी मिलने में बहुत परेशानियां हो रही थी, इसीलिए उन्होंने अपनी जीविका चलाने के लिए समोसे बेचने शुरू कर दिए. बता दें कि सूरज आईएएस (IAS) बनना चाहते हैं. इसीलिए वो समोसे बेचते हैं.  

ये भी पढ़ें: मिलिए सुजाता कंथन से, जो दिव्यांग होते हुए भी कर रही हैं तमिलनाडु के विकलांग लोगों का जीवन रौशन

10 अप्रैल को अपलोड किए गए इस वीडियो पर अब तक लाखों में व्यूज़ पहुंच गए हैं. जिसपर लोगों ने सूरज को ख़ूब प्यार भी दिया है. देखिए कुछ ख़ूबसूरत कमैंट्स-

हिम्मत कभी नहीं हारना नहीं चाहिए, ये सूरज ने साबित कर दिया.