दिल्ली-एनसीआर में नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में कमर्शियल गाड़ियों (बस, ऑटो, टैक्सी) की हड़ताल है.


क्लस्टर, प्राइवटे बस, ऑटो-रिक्शा, ऐप वाली कुछ कैब्स, ट्रक, ग्रामीण सेवा और कई स्कूल वैन ने कामकाज बंद कर रखा है.  

Indian Express

41 यूनियन और एसोशिएशन वाली ट्रांसपोर्ट बॉडी ने 1 दिन की हड़ताल बुलाई है. यूनाइटेड फ़्रन्ट ऑफ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (यूएफ़टीए) में 41 यूनियन और एसोसिएशन हैं जिसमें ट्रक, बस. ऑटो, टेम्पो, मैक्सी-कैब आदि आते हैं. 

India Today

शहर के कई प्राइवेट स्कूल बंद हैं और कई कंपनियों में काम-काज या तो ठप्प हैं या कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं. कुछ विद्यालयों ने बच्चों को मैसेज द्वारा स्कूल बंद होने की सूचना दी. वसंत वैली स्कूल, स्प्रिंगडेल्स पूसा रोड, हेरिटेज स्कूल, द इंडियन स्कूल ने खुले रहने का निर्णय लिया.


शहर में निकलने वाली कैब, टैक्सी को यूनियन वाले जगह-जगह रोकने की कोशिश कर रहे हैं. अभी तक किसी अप्रिय घटना की ख़बर नहीं आई है.