Supari In Mumbai Underworld: आपने अक्सर फ़िल्मों में और न्यूज़ की दुनिया में मर्डर के लिए एक शब्द सुना होगा ‘सुपारी’. आप सोचते भी होंगे कि सुपारी तो पान में इस्तेमाल होती है फिर उसका यूज़ मर्डर के लिए क्यों किया जाता है? आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे और बताएंगे कि आख़िर क्यों सुपारी शब्द माफ़ियाओं के बीच इतना लोकप्रिय है.
सुपारी का क्या मतलब है?
अंडरवर्ल्ड में सुपारी शब्द का इस्तेमाल मर्डर के कॉन्ट्रैक्ट के लिए होता है. हालांकि, ये शब्द सिर्फ़ मर्डर तक ही सीमित नहीं है. दरअसल सुपारी शब्द का इस्तेमाल कई कामों में लिया जाता है. मुंबई पुलिस के रिटायर्ड ACP वसंत धोबले बताते हैं कि ग्रामीण महाराष्ट्र में लोगों को शादी के कार्ड के बजाय पान और सुपारी के साथ शादी के लिए बुलाने की परंपरा है. महाराष्ट्र में किसी भी मेहमान को आमंत्रित करने के लिए पान और सुपारी का इस्तेमाल किया जाता है.
Supari In Mumbai Underworld
बाद में किसी भी डील या कॉन्ट्रैक्ट के लिए भी सुपारी शब्द का इस्तेमाल किया जाने लगा. जैसे कहीं बात पक्की होने, टोकन मनी लेना हो तो उसे भी सुपारी लेना ही कहा जाता है. कोई भी डील पक्की होने पर मराठी में कहा जाता है ‘कामची सुपारी आली आहे’. इसका मतलब है कि हमें काम का कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है.
बता दें, सिर्फ़ माफ़िया ही नहीं, बल्क़ि पुलिस भी सुपारी शब्द का इस्तेमाल करती है. हालांकि, महाराष्ट्र में ये कोई आधिकारिक शब्द नहीं है.
द इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, ‘उस समय मुंबई के अधिकांश अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों से थे और वे इस शब्द का यूज़ करते थे. वो कहते थे ‘इसका सुपारी उसने दिया.’ फिर जब अंडरवर्ल्ड अपने चरम पर पहुंच गया तो ये शब्द हर जगह सुनने को मिलने लगा.’
दिलचस्प है इसका इतिहास
एक किताब आई थी ‘Dongri to Dubai: Six Decades of the Mumbai Mafia’. इसके लेखक एस. हुसैन ज़ैदी हैं. उन्होंने बताया कि माहेमी ट्राइब के चीफ़ भीम की एक परंपरा के चलते सुपारी शब्द चलन में आया. दरअसल, जब कोई मुश्किल काम होता था तो भीम सभी योद्धाओं की एक मीटिंग बुलाता था.
Supari In Mumbai Underworld
उसके बाद उनके सामने एक तश्तरी में सुपारी या पान रखे जाते थे. अब जो भी उस सुपारी को उठाता था, इसका मतलब होता कि उसने ये काम ले लिया है. यानि कि सुपारी लेना इस बात का प्रमाण था कि कॉन्ट्रैक्ट ले लिया. उस वक़्त से ही ये सुपारी की परंपरा लगातार चली आ रही है.
ये भी पढ़ें: Yakuza: 400 साल पुराना जापानी माफ़ियाओं का गैंग, जहां ग़लती पर काटनी पड़ती है उंगली
तो देखा आपने कि सुपारी का मतलब सिर्फ़ मर्डर से नहीं है. बल्क़ि, मराठी भाषा में इसका अलग-अलग तरह से इस्तेमाल होता है. हालांकि, अंडरवर्ल्ड में इसका इतना इस्तेमाल हुआ है कि अब सुपारी शब्द एक तरह से मर्डर के कॉन्ट्रैक्ट लेना का पर्यायवाची सा लगने लगा है.