ऑस्ट्रेलिया जल रहा है. हफ़्तों में यहां के पूर्वी राज्यों के 2.7 मिलियन हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो चुके हैं. अमेज़न के जंगलों में जलकर खाक हो चुके जंगलों से ये लगभग 3 गुना ज़्यादा है.

SBS

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बीते मंगलवार को Bushfires की वजह से सिडनी को घनी, काली धुंए की चादर ने ढक लिया. शहर की हवा खतरे के स्तर से 12 गुना ज़्यादा दूषित है.  

Science Alert

Air Quality Index के मुताबिक़, 100 से 149 को Poor, 150 से 199 को Very Poor और 200 से ज़्यादा को Hazardous कहा जता है.


सिडनी के कई इलाकों की AQI 400 से ज़्यादा है. कहीं-कहीं ये 1000, 2000 से ज़्यादा है.  

कई लोगों ने आंखों में जलन, Nose-Throat Irritation की शिकायतें की.


सिडनी का मशहूर ओपेरा हाउस और हार्बर ब्रिज धुंए में ग़ायब नज़र आया.  

 ट्विटर की प्रतिक्रिया-