Tallest Buildings Demolished In Seconds: कुतुब मीनार से भी ऊंचे सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर (Noida Twins Tower) को 28 अगस्त को ध्वस्त कर दिया गया. 103 मीटर ऊंचे सुपरटेक ट्विन टावर्स को सेयेन और एपेक्स टावर्स के नाम से जाना जाता था और इसे ध्वस्त होने में क़रीब 9 सेकेंड का वक़्त लगा था. ये सबसे बड़ी बिल्डिंग है, जिसे भारत में ढहाया गया है.

हालांकि, भारत में ऐसा भले ही पहली बार हुआ हो, लेकिन दुनिया में कई ऊंची इमारतें गिराई जा चुकी हैं. आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताएंगे.

Tallest Buildings Demolished In Seconds-

1.मीना प्लाजा, अबु धाबी

165 मीटर ऊंची ये इमारत साल 2007 में बनी थी. मगर साल 2020 में इसे गिरा दिया गया. कारण था पोर्ट एरिया का रि-डेवलेपमेंट. इस 144 फ़्लोर वाली इमारत को गिराने में 6000 किलोग्राम प्लास्टिक विस्फोटक और डेटोनेटर कॉर्ड इस्तेमाल हुआ था और महज़ 10 सेकंड में ढह गई थी. विस्फ़ोटक द्वारा इतनी ऊंची इमारत गिराने का ये गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना था.

2. सिंगर बिल्डिंग, न्यूयॉर्क शहर

न्यूयॉर्क में सिंगर बिल्डिंग 1968 में ध्वस्त होने से पहले 187 मीटर की ऊंचाई पर खड़ी थी. इस 47 फ़्लोर वाली  बिल्डिंग को गिराने के बाद उसी जगह पर वन लिबर्टी प्लाज़ा का निर्माण किया गया था. बता दें, साल 1909 में सिंगर बिल्डिंग कुछ वक़्त के लिए दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग थी. 
wikimedia

3. मॉरिसन होटल, शिकागो

1925 में बना 45 मंज़िला मॉरिसन होटल 168 मीटर ऊंचा था. 1965 में फर्स्ट नेशनल बैंक बिल्डिंग (अब चेस टॉवर) के लिए जगह बनाने के लिए होटल को ध्वस्त कर दिया गया था. 
indiatimes

4. Deutsche Bank, न्यूयॉर्क

9/11 हमले के दौरान उड़ने वाले मलबे से इस 158 मीटर ऊंची इमारत को काफ़ी नुक़सान पहुंचा था. ऐसे में साल 2011 में 39 फ़्लोर वाली इस बिल्डिंग को ढहा दिया गया.
indiatimes

5. यूआईसी बिल्डिंग, सिंगापुर

1974 में बनी इस 152 मीटर ऊंची इमारत को साल 2013 में ढहाया गया था. 40 मंंज़िला इस इमारत को गिराने के पीछे वजह थी कि यहां दूसरी बिल्डिंग तैयार होनी थी.

indiatimes

6. ओशन टावर, यूएसए

ओशन टॉवर एसपीआई दक्षिण पाद्रे द्वीप, कैमरून काउंटी, टेक्सास, संयुक्त राज्य अमेरिका में एक अधूरा, 31-मंज़िला कॉन्डोमिनियम था. 143.25 मीटर ऊंची ये बिल्डिंग एक तरफ़ झुकने लगी थी. ऐसे में साल 2009 में इसे गिरा दिया गया.

7. गोल्डन फ़्लावर बिल्डिंग, चीन

चीन के शीआन शहर में बनी गोल्डन फ्लावर बिल्डिंग 117 मीटर लंबी थी. 1996 में इसका निर्माण किया गया था, मगर एक दशक तक इसका इस्तेमाल नहीं हुआ. दोबारा रेनोवेशन बहुत महंगा था. ऐसे में 26 मंज़िला बिल्डिंग को 2017 में ध्वस्त कर दिया गया. (Tallest Buildings Demolished In Seconds)

8. एएफई टॉवर, जर्मनी

116 मीटर ऊंटी ये इमारत साल 1970 में बनी थी. हालांकि, इसका ज़्यादा इस्तेमाल नहीं हो रहा था तो साल 2014 में 38 फ़्लोर वाली इस बिल्डिंग को ढहा दिया गया.

9. लैंडमार्क टॉवर, टेक्सास

टेक्सास में लैंडमार्क टॉवर 1957 में बनकर तैयार हुआ था. उस वक़्त 115 मीटर ऊंची ये इमारत फोर्ट वर्थ शहर में सबसे ऊंची थी. बाद में इसका इस्तेमाल नहीं हुआ और ये चक्रवात की चपेट में भी आई. यहां पार्किंग स्पेस बनाने के लिए साल 2006 में इसे ध्वस्त कर दिया गया. (Tallest Buildings Demolished In Seconds)

ये भी पढ़ें: Unique Buildings: इन 14 बिल्डिंग्स की डिज़ाइन ही ऐसी है कि हर कोई देखने के बाद हो जाता है दंग

वाक़ई ये बहुत मुश्किल काम है.