राहुल. नाम तो सुना ही होगा!

क्रिकेट के मैदान की बात हो या मैदान के बाहर की. भारतीय क्रिकेट के लिए राहुल द्रविड़ का योगदान किसी हीरो से कम नहीं. द्रविड़ को जब भी कोई ज़िम्मेदारी दी गयी, उन्होंने उसे पूरी शिद्दत से निभाया.

आज U-19 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम की जीत का श्रेय टीम के हर एक युवा खिलाड़ी के साथ, टीम के कोच राहुल द्रविड़ को भी जाता है. शांत स्वभाव के राहुल, बतौर कोच ख़ामोशी से अपना फ़र्ज़ निभाते रहे और उसी का नतीजा है कि आज इस युवा भारतीय टीम की जीत का शोर विश्वभर में सुनाई दे रहा है. इसी मौक़े पर ट्विटर पे द्रविड़ की सराहना करने वाले हज़ारों-लाखों फैंस की होड़ लग गयी.

ख़ुद मास्टर-ब्लास्टर, सचिन तेंदुलकर ने वीडियो के ज़रिये राहुल के साथ-साथ पूरी टीम को बधाई दी.