बीते रविवार को जर्मनी के हैम्बर्ग में आयोजित ‘द आयरनमैन ट्रायथलॉन’ प्रतियोगिता में भारतीय एथलीट श्रेयस जी होसुर ने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही श्रेयस होसुर दुनिया की सबसे कठिन ट्रायथलॉन पूरा करने वाले भारतीय रेलवे (Indian Railway) के पहले अधिकारी बन गये हैं. ‘आयरनमैन ट्रायथलॉन’ को दुनिया का सबसे कठिन एकल-दिवसीय खेल आयोजन माना जाता है.
ये भी पढ़ें: World Ocean Day: जब समंदर मज़े के मूड में हो तब निकलकर आती हैं 20 ऐसी Cute और Funny फ़ोटोज़
साल 2012 बैच के भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आईआरएएस) अधिकारी श्रेयस होसुर ने रविवार को ये कारनामा कर दिखाया था. 34 वर्षीय श्रेयस जी होसुर दक्षिण पश्चिम रेलवे में उप वित्तीय सलाहकार हैं. श्रेयस होसुर उन्हीं सेवानिवृत्त IPS अधिकारी गोपाल बी होसुर के बेटे हैं, जो खूंखार चंदन तस्कर वीरप्पन को पकड़ने वाली टीम के मेंबर थे.
A moment of pride for Railways!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 6, 2022
Congratulations to Mr. Shreyas Hosur who became the first Railway Officer to complete the gruelling ‘IRONMAN’ Triathlon in Hamburg, Germany, which includes 3.8 km Swim, 180 km Cycling and 42.2 km Running. pic.twitter.com/wFFOIaJekq
रेल मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुये कहा कि-
श्रेयस ऐसा करने वाले गैर-वर्दीधारी सिविल सेवाओं के पहले अधिकारी बन गए हैं. होसुर 2012-बैच के भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आईआरएएस) अधिकारी हैं. वो दिल्ली में राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (एनटीआरओ) में प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम रेलवे के निर्माण विभाग में उप वित्तीय सलाहकार और मुख्य लेखा अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं.
क्या है ‘द आयरनमैन ट्रायथलॉन’?
‘द आयरनमैन ट्रायथलॉन’ दुनिया की सबसे मुश्किल एथलेटिक प्रतियोगिता मानी जाती है. इसमें खिलाड़ियों को 3.8 किलोमीटर तैराकी, 180 किलोमीटर साइकिल चलाना और 42.2 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है. श्रेयस ने रविवार को जर्मनी के हैम्बर्ग में 13 घंटे और 26 मिनट का समय लेकर ये प्रतियोगिता पूरी की थी. इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक समाप्त करने वाले एथलीट को ‘आयरनमैन’ के रूप में जाना जाता है.
ठंडे पानी में सुबह 3.8 किलोमीटर तैरना होता है
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एथलीट्स का शारीरिक और मानसिक रूप से बेहद मज़बूत होना बेहद आवश्यक है. इस दौरान प्रतियोगियों को ‘हैम्बर्ग झील’ के ठंडे पानी में सुबह 6:30 बजे 3.8 किलोमीटर तैरना होता है. इसके बाद 180 किलोमीटर ग्रामीण इलाकों में लंबी साइकिलिंग करते हैं और फिर 42.2 किमी की फुल मैराथन के साथ प्रतियोगिता समाप्त होती है.
भारतीय एथलीट श्रेयस जी होसुर के इस कारनामे को हमारा सलाम.