पिछले सप्ताह हिन्दी सिनेमा के महान अभिनेता दिलीप कुमार ने अपना 97वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने अपने शुभचिंतकों और उनके संदेशों का आभार व्यक्त किया. उनके फ़ैन्स पिछले कुछ समय से उनके स्वास्थ्य को लेकर चितिंत रहते हैं.
On this 97th birthday, calls and messages have been pouring in since last night-thank you! Celebrations are not important- your boundless love, affection and prayers have always brought tears of gratitude in my eyes. pic.twitter.com/1dYrHt1KCL
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) December 11, 2019
कल दिलीप कुमार की पत्नी और पूर्व अदाकारा सायरा बानो की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही थी. उस तस्वीर में सायरा बानो के साथ परिवार के अन्य सदस्य भी थे.
लोगों ने तस्वीर में मौजदू दिलीप कुमार के भाई असलम ख़ान को दिलीप कुमार समझ लिया और ट्वीट करने लगे कि वो इतने बिमार हो चुके हैं कि अब पहचान में ही नहीं आ रहे.
The person holding the plaque is Aslam Khan, brother of Dilip Kumar Saab. @TheDilipKumar is NOT in the pic. -FF https://t.co/CyFak2n9Nw
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) December 17, 2019
इस ग़लतफ़हमी को दूर करने के लिए दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट मैनेजर ने ट्वीट कर लोगों को बताया कि तस्वीर में बैठा शख़्स उनका भाई असलम ख़ान है, दिलीप साह इस तस्वीर में हैं ही नहीं.
ये तस्वीर उस वक़्त की है जब दिलीप कुमार के परिवार के लोग ने उनकी ओर से लंदन में वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड की ओर से सम्मानित किया गया था.