UP Board Topper 10th and 12th: 25 अप्रैल, 2023 को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP Results 2023) ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम व टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी है. इस दौरान हमेशा की तरह इस साल भी लड़कियों ने बाज़ी मारी है. इस साल पास होने के मामले में लड़कियों का प्रतिशत लड़कों के मुक़ाबले कहीं अधिक है. 10वीं की परीक्षा में प्रियांशी सोनी और 12वीं की परीक्षा में शुभ चपरा टॉपर बने.

Newsdrum

प्रियांशी सोनी 10वीं की टॉपर

यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 89.78 प्रतिशत छात्र सफ़ल हुए हैं. इनमें से छात्राओं का प्रतिशत 93.34 और छात्रों का 86.64 प्रतिशत रहा है. 10वीं की परीक्षा में सीतापुर की प्रियांशी सोनी (Priyanshi Soni) ने टॉप किया है. प्रियांशी ने 98.33 प्रतिशत के साथ 600 में 590 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया है. वो सीतापुर के महमूदाबाद स्थित ‘सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज’ की छात्रा हैं.

Dnaindia

UP Board Topper

मीडिया से बातचीत में प्रियांशी सोनी ने इस मौक़े पर अपने उन दिनों को याद करते हुए बताया कि, जब वो 9 साल की थी तब उनके पिता का निधन हो गया था. इसके बाद बड़े भाई शोभिद सोनी ही उसकी पढ़ाई का आधार बने. शोभिद एक ज्वैलरी शॉप चलाते हैं. प्रियांशी भविष्य में IAS अधिकारी बनना चाहती हैं.

Thequint

प्रियांशी ने आगे कहा कि, मैं इसी प्रकार के रिजल्ट की उम्मीद थी और मेरी उम्मीद पूरी हुई है. मुझे पूरी उम्मीद थी कि मैं बोर्ड परीक्षा में टॉप करूंगी. इस परिणाम के लिए मैंने काफ़ी मेहनत की थी. परीक्षा के बाद मैंने अपना आकलन किया था और जानती थी कि अंक नहीं कटेंगे. सेल्फ़ स्टडी पर फ़ोकस किया और विषयों को रटने की जगह उसे समझने की कोशिश की. इस प्रकार से पढ़ाई ने मुझे ये रिजल्ट हासिल करने में मदद दी.

शुभ चपरा बने 12वीं के टॉपर

यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में महोबा के रहने वाले शुभ चपरा (Shubh Chapra) ने टॉप किया है. उन्हें 97.80 प्रतिशत अंक मिले हैं. शुभ चपरा ने 500 में से 489 अंक हासिल किया है. उनके पिता सुरेंद्र कुमार चपरा बिज़नेसमैन हैं, जबकि मां सुधा चपरा भाजपा की नेता हैं. शुभ के दो बड़े भाई सहायक अध्यापक हैं. शुभ बड़े होकर IAS ऑफ़िसर बनना चाहते हैं.

Uptak

मीडिया से बातचीत में शुभ चपरा ने कहा कि, अब मैं स्नातक करुंगा और मेरा फ़ोकस सिविल सर्विसेज़ पर होगा. मैं IAS अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं.