बाइक से फ़र्राटा भरना और स्टंट करना भले ही आपको थ्रिल देता हो लेकिन ये अपराध है और ख़तरनाक भी. यूपी में दो महिलाएं ऐसे ही स्टंट कर कूल बनने की कोशिश कर रहीं थीं. यूपी पुलिस ने उन्हें सबक सिखाया वो भी शानदार अंदाज़ में. पुलिस ने एक वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो अब वायरल हो रहा है. 

वीडियो में दो लोगों की बात हो रही है, जिन्होंने स्टंट कर अपना और दूसरों का जीवन ख़तरने में डालने की कोशिश की थी. पहले में एक शख़्स बाइक से नोएडा की सड़कों पर स्टंट करता दिख रहा है.

twitter

दूसरे में दो महिलाएं बाइक पर सवार होकर स्टंट करती दिख रही हैं. यूपी पुलिस ने इन दोनों का चालान काटा और इस सारी प्रक्रिया का एक वीडियो बनाकर बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में ट्विटर पर शेयर किया.

ये भी पढ़ें: बीच सड़क पर फ़ोटो खींचना लड़की को पड़ा महंगा, पुलिसवालों ने लिखवाया ‘माफ़ीनामा’  

twitter

इसे शेयर करते हुए यूपी पुलिस ने लोगों को ऐसे स्टंट न करने की सलाह या फिर यू कहें चेतावनी भी दी. इसके कैप्शन में यूपी पुलिस ने लिखा- धूम या कयामत? #RoadSafety #DriveSafe #StaySafe.

ट्विटर पर लोग इस ट्वीट पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, आप भी देखिये:

ये भी पढ़ें: इस शख़्स ने चलती कार की छत पर चढ़कर किए Push-up, यूपी पुलिस ने जुर्माने के साथ ले लिए मज़े भी

इस वीडियो को देखने के बाद ये तो यक़ीन हो गया कि यूपी पुलिस का ट्विटर हैंडल वाकई कोई कूल बंदा हैंडल करता है. आपका का क्या ख़्याल है?