चाहे किसी राजनीतिक पार्टी का कोई छोटा सा कार्यकर्ता हो या फिर किसी राज्य का मुख्यमंत्री, बेतुकी बयानबाज़ी में कोई क़सर नहीं छोड़ता. हैरानी तब ज़्यादा होती है, जब देश बदलने की बात करने वाले अपनी सोच तक बदलते नहीं दिखते हैं. ताज़ा उदाहरण उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का है, जिन्होंने महिलाओं के पहनावे को लेकर अजीब सा बयान दे दिया है, जिस पर अब चौतरफ़ा विवाद शुरू हो गया है.

news18

दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान सीएम रावत बोले, एक बार वो प्लेन में जा रहे थे, तो बगल में एक बहनजी बैठी थी. उनके नीचे गम बूट थे और ऊपर जींस घुटने से फ़टी थी. 2 बच्चे भी उनके साथ थे. पूछने पर पता चला कि महिला NGO चलाती है. समाज के बीच में जाती हो. क्या संस्कार दोगे?

सीएम रावत के इस बयान के आते ही सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना शुरू हो गई है. आम यूज़र्स से लेकर सेलेब्स तक ने उनके बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें: कोरोना ख़त्म हो जायेगा पर नेताओं की बेतुकी बयानबाज़ी ख़त्म नहीं होगी, ये 8 बयान सबूत हैं