Viral Electricity Bill From 1940: आज के ज़माने में बिजली का पर यूनिट दाम देख कर हमारा खून कई यूनिट कम हो जाता है. बिलजी बिल सामने आते ही समझ नहीं आता कि कौन से बिल में छिप जाएं, जहां बिजली विभाग न पहुंच सके. वहीं, ग़लती से AC चला लिया तो ऐसी-तैसी होना तय. मगर पहले के ज़माने में इलेक्ट्रिसिटी बिल देख कर इतना करंट नहीं लगता था.

blogspot

सुबूत है कि आज से 83 साल पहले के बिजली बिल की ये रसीद. इसे देख आप चिल्लर ढूंढने को मजबूर हो जाएंगे.

Viral Electricity Bill From 1940: 5 रुपये में महीनाभर बिजली

ये बिजली का बिल 1940 का है. इस बिल के मुताबिक, महीने भर मात्र 5 रुपये में पूरे घर में बिजली का इस्तेमाल किया गया है. इससे महंगी तो आज एक यूनिट बिजली है. मुंबई हैरीटेज नाम के ट्विटर यूज़र द्वारा शेयर किया गया ये बिल मुंबई के एक घर का है.

बिल के मुताबिक, केवल 3 रुपये 10 पैसे की बिजली खर्च की गई है. इस बिल में सभी टैक्स लगाकर कुल अदायगी महज़ 5 रुपये 2 पैसे हुई. उस ज़माने में बिजली विभाग के कर्मचारी हाथ से लिखकर बिल बनाते थे.

drax

2 रुपया टैक्स देना पड़ा

इस बिल में नज़र आ रहा है कि महीनेभर में घर में 29 यूनिट बिजली इस्तेमाल की गई है. 29 यूनिट बिजली के लिए कुल 3 रुपये 19 पैसे बिल आया है. उस वक्त 2 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से चार्ज किया जाता था. लेकिन कुछ और चार्ज जोड़कर बिल 3 रुपये 10 पैसे हैं. वहीं, 2 रुपये 43 पैसे टैक्स या ड्यूटी लगने के बाद कुल 5 रुपये 2 पैसे का बिल देना पड़ा.

अब 83 साल पुराना ये बिजली बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, एक बात ये भी है कि उस ज़माने के हिसाब से 5 रुपये बहुत कम नहीं होते थे. लोगों की आमदनी और खर्चे आज जितने नहीं थे. टीवी, फ्रिज, और AC भी नहीं चलता था.

ऐसे में आज के मुकाबले तब के बिल की तुलना करना कितना सही है, अब इस सवाल का जवाब आप ही दें तो बेहतर…

ये भी पढ़ें: यही है प्यार: पत्नी की मौत के बाद बुज़ुर्ग शख़्स ने उसकी याद में बनवाया 2.5 लाख रुपये का स्टैच्यू