Man Taking Care Of Paralysed Girlfriend: प्यार में किसी को पाना बहुत आसान है, मगर ख़ुद को न्योछावर करना बड़ा मुश्किल. वैसे ही जैसे रिश्ते बनाना मुश्किल नहीं है, उनको निभाना चुनौती होती है. लेकिन जो ये कर पाता है, उनका प्यार सदियों तक याद किया जाता है. एक चाइनीज़ कपल की लव स्टोरी (Viral Love Story) ऐसी ही है, जिसमें एक शख़्स अपनी पैरालाइज़ गर्लफ़्रेंड के साथ पिछले 30 साल से ज़िंदगी गुज़ार रहा है.

scmp

एक बस हादसे ने बदल दी ज़िंदगी

इस लव स्टोरी की शुरुआत होती है 1992 से. 29 साल Xu Zhili की नज़र 21 वर्षीय प्रवासी मज़दूर Huang Cuiyun से मिलती है. पहली ही मुलाक़ात में दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठते हैं. वो एक महीने तक डेट करते हैं और फिर शादी करने का फ़ैसला कर लेते हैं.

हुआंग चाहती थी कि शु उसके परिवार से मिल ले. ऐसे में दोनों बस पर सवार होकर फ़ैमिली से मिलने जाते हैं. मगर उन्हें नहीं मालूम था कि ये सफ़र उनकी ज़िंदगी की दिशा बदल देगा. रास्ते में ही बस का एक्सीडेंट हो गया और वो 70 मीटर नीचे खाई में जा गिरी.

storypick

ज़िंदगी भर साथ निभाने का किया वादा

इस दुर्घटना में शु को मामूली चोटें आईं, मगर हुआंग की रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट आई और वो पैरालाइज़्ड हो गईं. अचानक ही दोनों के सपने चकनाचूर हो गए. हुआंग ने चाहा कि शु अब उन्हें छोड़ दें, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया और ताउम्र हुआंग की देखभाल करने का फ़ैसला किया. (Man Taking Care Of Paralysed Girlfriend)

storypick

उस दिन से लेकर आज तक शु अपना वादा निभा रहे है. वो हुआंग के साथ ही रहते हैं. इसके लिए उन्होंने बड़े शहर जाकर नौकरी नहीं की, बल्क़ि गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी से घर चलाया. प्रेमिका के मनोरंजन के लिए उन्होंने चीनी वाद्य यंत्र इरहू भी बजाना सीखा.

बता दें, हुआंग के घरवालों को इस हादसे के बारे में काफ़ी वक़्त तक पता भी नहीं चला. काफ़ी समय बाद हुआंग के पिता दोनों तक पहुंचे और अब दोनों ने शादी के लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है. बता दें कि दोनों ने एक बेटी को गोद भी लिया है.

ये भी पढ़ें: समाज की पुरानी सोच को तोड़ इस बेटी ने कराई अपनी मां की दूसरी शादी, इमोशनल कर देगी ये कहानी